Thursday, March 7, 2019

गोण्डा : आशा सम्मेलन, बेहतर कार्य करने वाली आशाओं को मिला पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र, ◆ आशा, जनता और विभागीय योजनाओं के बीच महत्वपूर्ण कड़ी -केतकी सिंह ◆ आशाएं स्वास्थ्य विभाग की रीढ़-डीएम,

गोण्डा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टाउन हाॅल में गुरुवार को आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कोने-कोने से आई आशा बहुओं ने एक दूसरे से अपने अनुभव व जानकारियां साझा कीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष केतकी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तथा बेहतर कार्य करने वाली आशाओं व आशा संगिनियों तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मेधावी छात्राओं को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आशा बहू आम जनमानस में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों, नवीन योजनाओं की जानकारी देने व स्वास्थ्य योजनाएं मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। आशा, जनता और विभागीय योजनाओं के बीच महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रही हैं। आशाएं अपने क्षेत्र में गर्भवती, किशोरियों, बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित करवाने व सीमित परिवार के लिए परिवार नियोजन सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कहा कि आशाएं स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं। आज स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कार्यक्रमा आशा बहुओं के सहयोग के बिना सफल हो ही नहीं सकता है।

उन्होने कहा कि वास्तव आशा बहुएं स्वास्थ्य विभाग की और आम जनमानस की आशाएं हैं। जिनसे अनगिनत लोगों को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ तमाम अहम जानकारियां भी मिलती हैं। उन्होने कहा कि आशाओं आज स्वास्थ्य विभाग की तस्वीर अपनी मेहनत व लगन के दम पर बदल दी है। उन्होने 8 मार्च को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव ने आशाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे सब स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं और हर कदम पर स्वास्थ्य सेवाओं में उनकी अहम भूमिका रहती है।

सम्मेलन में आशाओं को टीकाकरण, परिवार नियोजन, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, जनी सुरक्षा योजना, आरकेएसके, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान, राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे टी0बी0, कैंसर, एड्स, जेई, एई, प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना सहित 102 और 108 एंबुलेंस सेवाओं व अन्य सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं जिले की तीन आशा संगनियों को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत पुरस्कृत हुईं मेधावी छात्राएं

आशा सम्मेलन में ही प्रोबेशन विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गांधी पार्क स्थित सम्पूर्णानन्द टाउनहाल में पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती केतकी सिंह व जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल द्वारा मेधावी छात्राओं को चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद के वित्तीय वर्ष 2017-18 में कक्षा 12 में जनपद पर प्रथम स्थान पाने वाली देवाश्री उपाध्याय को 20 हजार का चेक व प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा इंटरमीडिएट की ही अन्य मेधावी छात्राएं शशि मिश्रा, प्रिया ओझा, हर्षिता मिश्रा, श्रद्धा तिवारी, आकांक्षा वर्मा, रिचा सोनी, शिवांशी श्रीवास्तव, सृष्टि चतुर्वेदी, वर्तिका व साक्षी शुक्ला को पुरस्कार स्वरूप 5 हजार का चेक व प्रशस्ति पत्र दिया गया।

वहीं कक्षा 10 की मेधावी छात्राओं शालिनी द्विवेदी, सीमा देवी, महिमा सिंह, प्रिंसी, प्रियांशी, प्राची ओझा, काजल कश्यप, तरन्नुम बानो, नूरतुबा अंसारी व साधना चैरसिया को भी 5 हजार चेक व प्रशस्ति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी द्वारा मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर सीडब्लूसी के अध्यक्ष राजेश यादव, वरिष्ठ सहायक अखलाक अहमद, दीपक दूबे, मनोज उपाध्याय, राजकुमार आर्या, पल्टूराम आदि मौजूद रहे।

इस दौरान सीएमओ डा0 एसके श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, डीसीपीएम डा0 आरपी0 सिंह, डीपीएम अमरनाथ, जिला मलेरिया रोग अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, आयुष्मान भारत जिला समन्वयक, विधायक सदर प्रतिनिधि अजय सिंह, भाजपा नेत्री सोनी सिंह तथा आशाएं मौजूद रहीं।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 07 मार्च 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...