Wednesday, March 27, 2019

गोण्डा : करनैलगंज क्षेत्र के नगवा कला कोठार में अवैध विद्युत उपभोग मामले में ग्रामीण ने की शिकायत// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज तहसील क्षेत्र के नगवा कला कोठार निवासी लक्ष्मी शंकर तिवारी ने उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण करनैलगंज को शिकायत पत्र दिया है। उन्होंने दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसके दरवाजे पर विद्युत पोल लगा है। जिस पर गांव के ही एक व्यक्ति ने एक प्राइवेट व्यक्ति को बुलाकर लगभग 150 मीटर लंबी केबिल लगवाकर अपने मकान का बिजली कनेक्शन करवाया। और विद्युत सप्लाई का उपभोग करने लगे। जिसके मकान व खम्भे की दूरी अधिक होने के कारण केविल जमीन पर लटकने लगी। उन्होंने 27 मार्च को बाराबंकी के व्यक्ति को बुलाकर चलती हुई विद्युत लाइन के पोल पर चढ़ाने लगे।

प्रार्थी द्वारा इसका विरोध करने पर उनकी पत्नी ने सूचना देकर डायल 100 को पुलिस बुला ली। तथा पुलिस बल की मौजूदगी में प्राइवेट व्यक्ति को पोल पर चढ़ाने की जिद करने लगी। और उत्पन्न विवाद बढ़ गया। प्रार्थी ने उपखंड अधिकारी विद्युत से इसकी शिकायत की है। इस बाबत उपखंड अधिकारी करनैलगंज ने जेई ग्रामीण को स्थलीय सत्यापन कर रिपोर्ट देने तथा आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...