Monday, March 11, 2019

गोण्डा : करनैलगंज तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सेल्हरी में स्वच्छता को मुंह चिढ़ा रहा शौचालय// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज तहसील क्षेत्र के सेल्हरी डीहा के प्राथमिक विद्यालय में बना शौचालय स्वच्छता को मुंह चिढ़ा रहा है। इस स्कूल में बाउंड्री वाल, गेट, बिजली कनेक्शन नही हैं। शौचालय क्षतिग्रस्त है। बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। सोमवार को एक अध्यापक और आँगनबाड़ी कार्यकत्री ही उपस्थित मिले।

हलधरमऊ ब्लाक क्षेत्र के सेल्हरी प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक ज्ञानेश्वर मौर्या ने सोमवार को बताया नामांकित 116 बच्चों के सापेक्ष 30 बच्चो की उपस्थित है। सहायक अध्यापक बीआरसी ट्रेंनिग पर गये हैं। शिक्षामित्र हस्ताक्षर बनाकर गायब रहती हैं। स्कूल में मिड डे मील की योजना अधर में है। स्कूल का रसोई घर में ताला लटकता रहा है। और रसोईया का कोई आता पता ही नही है। मध्याह्न भोजन के बारे में बताया कि पिछले चार माह से भोजन के लिये पैसा ही नही मिल रहा है। इसलिये इस विद्यालय में बच्चो के लिये भोजन नही बन रहा है। शिक्षामित्र ने फोन पर निजी कार्य से बाहर होने की बात की। सहायक अध्यापक ने बताया कि प्रधान और उच्च अधिकारियों को कई प्रस्ताव दिया गया। अब तक कोई कार्यवाही नही हुई।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...