
गोण्डा। मसकनवा मनकापुर मार्ग पर आजाद नगर भुजैनियां भार के पास मोटर साइकिल की टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बाबू लाल पाण्डेय ऐलनपुर पैदल जा रहे थे। तभी मसकनवा की ओर से मोटर साइकिल से आ रहे अनूप कुमार कटहर बुटहनी की मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनकापुर पहुंचाया गया। चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव ने मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लिया।
No comments:
Post a Comment