
गोण्डा। करनैलगंज कस्बे में तहसील से बस स्टॉप, मौर्य नगर, सकरौरा चौराहा के साथ साथ पूरे कस्बे में लगे राजनीतिक प्रचार होर्डिंग्स बोर्ड को पुलिस ने उतरवाया। चालू देर को शाम कस्बे में एसडीएम रमाशंकर वर्मा, सीओ जितेन्द्र कुमार दुबे, प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह सहित नगर पालिका जेई पूजा शुक्ला ने आचार संहिता अनुपालन में चौक चौराहे पर खम्भों पर लगे राजनीतिक बोर्ड को हटवाया।
No comments:
Post a Comment