Wednesday, March 13, 2019

गोण्डा : मुजेहना क्षेत्र के दुर्जनपुर में घायल हिरन की इलाज के दौरान मौत// पीएन मिश्रा,


गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक के ग्राम दुर्जनपुर में हिरन को आवारा कुत्तों ने हमलाकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची मोतीगंज पुलिस तथा क्षेत्र के बनरक्षक ने घायल हिरन को मुजेहना पशु चिकित्सालय पहुंचाया। जहाॅ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। फॉरेस्ट गार्ड ने मृत हिरन का पोस्टमार्टम कराकर दफन करा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मोतीगंज क्षेत्र के विद्यानगर के जंगलों से निकलकर एक हिरन दुर्जनपुर गांव में पहुंच गया। जहां आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष मोतीगंज तथा क्षेत्रीय फॉरेस्ट गार्ड धनंजय कुमार श्रीवास्तव को दी।

मौके पर पहुंचे धनंजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घायल हिरन को जीप से पशु चिकित्सालय मुजेहना लाया गया। यहाॅ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसका पोस्टमार्टम कराकर दफन करा दिया गया है। पशु चिकित्साधिकारी मुजेहना डॉ मनोज कुमार तथा डॉ राजकुमार चौधरी ने बताया कि हिरण का पिछला भाग काफी चोटिल था। और पोस्टमार्टम में ऐसा देखा गया कि हिरण की मौत चोट और सदमे से हुई है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...