Friday, March 22, 2019

गोण्डा : परसपुर पुलिस ने नाजायज सुतली बम के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बाँसगांव बाराबंकी सीमा पर स्थापित पुलिस चेक पोस्ट बैरियर पर एक व्यक्ति को 225 अदद सुतली बम के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा है। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष बीएन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग के निर्देशानुसार जनपद की सीमा बाँसगांव पुलिस चेक पोस्ट पर उप निरीक्षक भोला शंकर, नरसिंह ओझा, देवमणि यादव, भूपेंद्र कुमार मुस्तैद रहे। तभी संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग करते समय तकरीबन पांच बजे शाम को एक व्यक्ति सिर पर भरी हुई बोरी लेकर आता हुआ दिखाई दिया।

जो पुलिस बल को देखते ही पीछे मुड़ कर भागने लगा। जिस पर शक होने पर पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सतर मोहम्मद पुत्र हुसैन मोहम्मद निवासी ग्राम सिंगहा डिकौली थाना परसपुर बताया। पुलिस ने उसके जामा तलाशी से बोरी में रखा हुआ 225 अदद नाजायज सुतली बम बरामद किया। जिसके संबंध में वह व्यक्ति कोई वैध कागजात लाइसेंस नहीं दिखा सका। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध 83/2019 की धारा 4/5/9ख विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...