Sunday, March 10, 2019

गोण्डा : करनैलगंज कोतवाली परिसर में आगामी चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज कोतवाली परिसर में चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुये क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार दुबे ने कोतवाली परिसर में एक बैठक किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ करनैलगंज ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिये सतर्कता से मॉनिटरिंग, चेक पोस्ट और चौराहों पर चेकिंग, क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने के दौरान संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की चेकिंग में किसी भी व्यक्ति के पास अथवा वाहन से बड़ी राशि पाई जाए और सम्बन्धित व्यक्ति उसे वैध सिद्ध नहीं कर पाता है। तो उसकी वह राशि जब्त कर कोषागार में जमा करा दी जाएगी।

लोक सभा निर्वाचन 2019 के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी दशा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाना हैं। लापरवाही क्षम्य नही होगा। मीटिंग में कोतवाल राजेश कुमार सिंह सहित सभी उपनिरीक्षकों के साथ साथ महिला और पुरुष आरक्षी सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...