
गोण्डा। छपिया क्षेत्र के भोपतपुर के माँ दुर्गा इन्टर कालेज का पांचवा वार्षिक उत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विंद्रा प्रसाद शुक्ला ब्लाक प्रमुख छपिया व विशिष्ट अतिथि राममूरत वर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक शिव कुमार वर्मा व प्रधानाचार्य तुफैल अहमद ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं मुख्य अतिथि ने श्री शुक्ला ने ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
वार्षिक उत्सव के अवसर पर स्कूल के छात्र छात्रओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत संगीत नाटक रिकॉर्डिंग डांस एवं तरह-तरह के कलाओं का प्रदर्शन करते हुए आशा नाजिया मुस्कान साधना खुशबु काजल कोमल गीता नंदनी निर्मला आशीष मनोज प्रदीप मनोज संदीप राहुल हरिंदर ने दहेज प्रथा, नेता जी, अनपढ़ बहु, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, अनपढ़ पत्नी, राजबैध, वो बन्दा भी क्या है जो नाचे न गावे का नाटक मंचन कर लोगों का मन मोह लिया ।
जहां बच्चों की खूब प्रशंसा की गई वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों के भविष्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर बच्चे के अन्दर कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। बहुत से बच्चे आगे जाकर डाक्टर, इंजीनियर बनते हैं लेकिन सबसे बड़ी बात संस्कारों की होती है। चाहे वे कितने भी बड़े ओहदे पर पहुँच जाएं। उन्हें अपने मां-बाप को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि माता-पिता व अध्यापक के चरणों में ही स्वर्ग है। संचालन कर रहे वसंत सिंह ने कार्यक्रम समापन पर मुख्य अतिथि, अभिभावक गण, छात्र छात्रओं को अपना अमूल्य समय निकालने व बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यबाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिवनाथ पटेल, हरी प्रसाद, रामसुख वर्मा, राकेश मौर्या, अमरनाथ पाण्डेय, अरुण कुमार, पूजा, पिंकी, ज्योति सहित अभिभावक गण व सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment