
गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम विशम्भरपुर की महिला ग्राम प्रधान श्याम कुमारी ने जबरन कराये जा रहे अवैध निर्माण को रोकने हेतू जिला बंदोबस्त अधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर रोकवाये जाने की माँग की है। बताया जा रहा है कि ग्राम विशम्भरपुर में उतरौला मार्ग पर स्थित ग्राम सभा की बंजर भूमि पर कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण का मामला प्रकाश में आया। यहाँ की महिला ग्राम प्रधान ने पंचायत की भूमि पर कराये जा रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिये जिला बंदोबस्त अधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर रोकवाये जाने की माँग की है।
जिस पर जिला बंदोबस्त अधिकारी जयदीप यादव ने संज्ञान लेते हुए सहायक चकबंदी अधिकारी गिरजेश सिंह व थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी को मौके पर जाकर तत्काल हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकवाये जाने का आदेश दिया।
No comments:
Post a Comment