गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र में केशवपुर पहड़वा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास पहले से घात लगाए दो युवकों ने ग्राहक सेवा केंद्र के एक संचालक से नाटकीय तरीके से दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। नगर कोतवाली में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने इसकी तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर निवासी विनय प्रकाश भारती गोण्डा केशवपुर पहड़वा आया था। पंजाब नेशनल बैंक से दो लाख रूपये निकाला। और घर को जाने के लिए खड़ी बाइक के पास जाने लगा। तभी पहले से घात लगाए दो युवकों ने पीछे से उसके ऊपर दही की पन्नी फेक दिया। दही उसके जाकिट में लग गई। फिर एक युवक ने उसको रोककर कहा कि तुम्हारे जाकिट में कुछ लगा है। जैसे ही उसने पीछे मुड़ कर अपने जाकिट की तरफ देखने लगा। तभी दूसरा युवक उसके हाथ से पैसो से भरा थैला छीनकर फरार हो गया।
विनय प्रकाश भारती बालपुर परसपुर मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है। सोमवार को ग्राहकों का पैसे के भुगतान करने के लिये वह गोण्डा मुख्यालय पैसा निकालने गया था। घटना की तहरीर विनय भारती ने नगर कोतवाली में दी है। तहरीर मिलने के बाद नगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया।
No comments:
Post a Comment