Friday, February 8, 2019

गोण्डा : आयुक्त सभागार में परिवहन विभाग के तत्वावधान आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यशाला// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल कार्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2019 परिवहन विभाग के तरफ से डायल 100 नंबर कर्मियों की कार्यशाला एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं रेडक्रास सोसायटी के अधिकारियों कर्मचारियों के माध्यम से जीवन को कैसे बचाया जाए टॉपिक के माध्यम से संबोधित किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से सीपीआर 10 अर्थात क्लिनिकल डेथ के बाद चेस्ट कंप्रेशन के माध्यम से जान कैसे बचाया जाए। दुर्घटना होने पर सिर में चोट लग जाए, रीढ़ की हड्डी टूट जाए, सिर में कुछ धंस जाए, जबड़ा टूट जाए इत्यादि घटनाएं घटित होने पर कैसे फर्स्ट ऐड के माध्यम से लोगों के जीवन को सुरक्षित बचाया जाए के विषय पर प्रायोगिक करके एवं वीडियो के माध्यम से डायल 100 के कर्मियों को समझाने व सिखाने का प्रयास किया गया।

देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने अपने संबोधन में 100 नंबर के कार्यों को बेहतरीन एवं उत्कृष्ट बताया। निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना इटियाथोक के पीआरबी 0866 के सदस्य सीपी दयानंद सिंह को सम्मानित किया। मंडलायुक्त ने कहा कि इनसे सीख लेते हुए सभी डायल 100 के कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य करें। आरटीओ श्री राजेश श्रीवास्तव जी ने मुक्त कंठ से डायल 100 के कर्मी दयानंद सिंह जी को बधाई दिया और निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि डायल 100 के कर्मचारी सबसे पहले मौके पर पहुंचते हैं। और इनके द्वारा सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करने से अनगिनत लोगों की सड़क हादसों में जान बचाई जा सकी। एआरटीओ डॉक्टर सर्वेश गौतम जी ने रोड सेफ्टी के तरफ ध्यान देने की बात कही। ऑन रोड पर सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी।

परिवहन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मंडल आयुक्त देवीपाटन मंडल, आरटीओ राजेश श्रीवास्तव, एआरटीओ डॉक्टर सर्वेश गौतम, सीओ सदर महावीर सिंह, डायल 100 के प्रभारी इंस्पेक्टर, विजय कुमार पाण्डेय, एसआई दयाराम सरोज एवं डायल 100 के मास्टर ट्रेनर राम शोभा चौबे एवं हर थाना से आए डायल 100 के कर्मचारियों में सीपी दयानंद सिंह एसआई उमेश सिंह, कांस्टेबल शिशुपाल यादव, संदीप यादव अशफाक आलम, चालक राकेश तिवारी समेत सभी थानों के पीआरबी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...