
(रिपोर्ट : ओपी मिश्रा)
गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के गोण्डा डेहरास मार्ग स्थित मंडप चौराहे के समीप दुकान के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय एक युवक का शव लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के मंडप की है।
बताया जा रहा है कि कोतवाली देहात के अंतर्गत ग्राम चाँदपुर निवासी दद्दू पुत्र गंगोत्री का गोण्डा- डेहरास मंडप चौराहे पर दुकान है। घर से वह रात्रि में दुकान पर ही चला आया। शुक्रवार को सुबह होने पर वह घर नही गया।
परिजन शुक्रवार की सुबह जब दुकान पर गये, तो दुकान के अंदर छत में लगे हुक से लटकते युवक का शव देख दंग रह गए। इसकी खबर फैलते ही काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसकी सूचना पुलिस् को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पॉस्टमॉर्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा।
No comments:
Post a Comment