Thursday, February 7, 2019

गोण्डा : इटियाथोक कस्बे में रात को आये आंधी तूफान में गिरे टावर से हुआ काफी नुकसान, चपेट में आये कई मकान// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र में शुक्रवार की बीती रात में तकरीबन एक बजे आए भीषण आंधी से क्षेत्र में कई जगह पेंड, बिजली के पोल और टिन सेड व छप्पर आदि गिरकर क्षतिग्रस्त गए। इटियाथोक बाजार में घनी आबादी के बीच लगा एक विशालकाय मोबाइल फोन टाबर भी गिर गया। जिसके चपेट में आये वाहन और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। लोगो ने सहायता के लिए डायल 100 को सूचित किया।

इटियाथोक कस्बे के विद्या मंदिर इंटर कालेज के समीप रहने वाले कॉलर गुलाब तिवारी ने डायल 100 पर फोन किया। और बताया कि उनके घर के बगल में एक मोबाइल फोन कम्पनी टावर आये तेज आंधी पानी के तूफान से क्षतिग्रस्त होकर उनके मकान के छत पर गिर गया। जिससे मकान धंस गया है। लोग काफी परेशान व भयभीत है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए इटियाथोक थाना की पीआरबी 0866 टीम के सदस्य सीपी डीएन सिंह व चालक एचजी शिवकुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे।

घटना की सूचना को जरिए सेट से डायल 100 के द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।  डायल 100 के सीपी डीएन सिंह ने बताया कि वह लोग मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए घर खाली कराया। उन्होंने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। गुलाब तिवारी पुत्र गंगाधर तिवारी, रिंकू सोनी व राकेश सोनी पुत्रगण बाबूलाल सोनी और जोगिंदर सिंह पुत्र स्व0 दीवानचंद निवासी इटियाथोक बाजार के मकान का नुकसान हुआ है। वहीं जोगिंदर सिंह, करन लॉन मैरिज हाल के प्रोपराइटर जिसे लोग शादी विवाह आदि रस्मों के लिए बुक करवाते हैं। वह भी छतिग्रस्त हो गया है। बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया।

जोगिंदर सिंह ने बताया कि मैरिज हाल की बुकिंग रहती है। इसमें हजारों की संख्या में लोग रहा करते हैं। मैरिज हाल में खड़ी जोगिंदर सिंह की गाड़ी होंडा डब्ल्यू. आर.वी. क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की कोई जनहानि नही हुई।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...