Friday, February 8, 2019

गोण्डा : डीएम ने तहसील तरबगंज का किया औचक निरीक्षण ■ निर्माण कार्य धीमा मिलने पर एक्सईएन पीडब्लूडी-2 से जवाब तलब,


गोण्डा। डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने शुक्रवार को तहसील तरबगंज कार्यालय व परिसर का औचक निरीक्षण किया तथा मिलीं खामियों को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। वहीं आवासीय भवन का निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर एक्सईएन पीडब्लूडी खण्ड दो से जवाब तलब किया है।

डीएम ने तहसील में पहुंचकर एक-एक पटल व अनुभाग का गहन निरीक्षण किया। सबसे पहले डीएम एसडीएम कार्यालय पहुंचे तथा पटलवार अभिलेखों का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होने एसडीएम से कर्मचारी हड़ताल की जानकारी ली तो बताया गया कि लेखपाल व सभी अमीन कार्य पर लौट आए हैं और हड़ताल खत्म कर दी है। तहसील परसिर में निर्माणाधीन आवासीय परिसर का निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि लोक निर्माण विभाग खण्ड-2 द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसकी गति बहुत धीमी है।

डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक्सईएन से जवाब तलब किया है तथा पूरे भवन का निर्माण कार्य एक माह के अन्दर पूर्ण कराने की चेतावनी दी है। इसके बाद डीएम ने मिसलिबन्द चेक किया। लम्बित वादों के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा डीएम ने गार्ड फाइल पर निरीक्षण टिप्पणी नहीं मिली तथा शासनादेश के अनुसार व्यवस्थित नहीं मिले। वहीं पूछने पर ज्ञात हुआ कि निरीक्षण के लिए अधिकारी नामित हैं परन्तु उनके द्वारा रोस्टर के अनुसार कोई भी निरीक्षण नहीं किया गया। सर्विस बुक व जीपीएफ पास बुक अपडेटेड नहीं नहीं मिली। प्रयोक्ता प्रभार में एक करोड़ उन्नीस लाख अड़तालीस हजार पांच सौ बाइस रूपए उपलब्ध मिले।

इसके अलावा डीएम ने एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलादारों की पत्रावलियों, मजिस्ट्रेटों के कोर्ट पर लम्बित मामलों की फाइलें, बार कोडिंग, वसूली, अधिष्ठान, सेवा निवृत्त होने वाले कर्मियों की अद्यतन स्थिति व सूची, नकल, बड़े बकायादारों के नाम व उनसे वसूली की स्थिति, आॅडिट आपत्तियों, आवंटन, नकल की लाॅग बुक, नियोक्ता प्रभार, आइजीआरएस, न्यायालयों पर एक वर्ष में निस्तारित वादों की संख्या व लम्बित कुल वाद, संग्रह अनुभाग, रजिस्ट्री कार्यालय, कम्प्यूटरीकृत खतौनी कक्ष, फीडिंग कक्ष, एसडीएम व तहसीलदार कोर्ट, आशुलिपिक कक्ष, सप्लाई आफिस, नजारत, ई-डिस्ट्रक्ट सेल, आदि का निरीक्षण किया। अभिलेखागार के निरीक्षण में अभिलेख के बन्डलों पर गोसवारा दर्ज पाया गया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम तरबगंज सौरभ भट्ट, सीओ केसी सिंह, तहसीलदार बृजमोहन, नायब तहसीलदार इवेन्द्र कुमार, डीएम के ओएसडी युगुल किशोर मिश्र व तहसील के कर्मचारी रहे।


No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...