Monday, February 18, 2019

गोण्डा : मुजेहना के बछईपुर में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के सम्मान में शोक सभा कर निकाला कैण्डल मार्च// पीएन मिश्रा,


गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक के ग्राम बछईपुर में विगत 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के सम्मान में शोक सभा कर एक कैण्डल मार्च यात्रा निकाली गई। ग्राम प्रधान विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में किसान मजदूर सेना के ब्रिजेश द्विवेदी, गाँव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया। पुतला दहन के साथ ही साथ सभी लोगो ने लगभग एक किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।

प्रधान विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह से पाकिस्तानी आतंकवादियों के ने भारतीय जवानों पर कायराना  हमला किया है। वह निंदनीय है। जिस तरह से पाकिस्तान ने बर्बरता पूर्वक कार्यवाही की है उसने एक युद्ध छेड़ा है हम लोग भारत सरकार से यह मांग करते है कि पाकिस्तान और भारत में छिपे हुए आतंकवादियों को जल्द से जल्द मौत के घाट उतारा जाए। हर राज्य में निवास कर रहे भारतीयो के घर के बच्चे ही फौज, सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसफ व अन्य सुरक्षा विभागों में काम करते हैं।

किसी इंजीनियर का बेटा, किसी बड़े डॉक्टर का बेटा, किसी बड़े नेता का बेटा, किसी बड़े व्यापारी का बेटा व किसी बड़े ठेकेदार का बेटा देश सेवा में नहीं जाता है। देश सेवा में जमीन से जुड़े हुए लोग जाते हैं इसलिए हमारी मांग है कि जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए वर्तमान सरकार पाकिस्तान से बदला लिया जाए। इस कार्यक्रम मे रमेश सिंह, जुग्गी लाल वर्मा, दिवाकर तिवारी, गुड्डू पंडित, अन्नू सिंह, चंद्र शेखर सिंह, लियाकत, पिंटू, सद्दाम सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...