
गोण्डा। करनैलगंज क्षेत्र के बैकुंठनाथ महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता कार्यक्रम को गांव गांव तक पहुंचाने की मुहिम को तेज किया। गांवों में रैली निकालकर स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया। जिसमें सुर्जीपुरवा, सुदईपुरवा, रेलवे क्रासिंग, व डैनियागंज गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।
छात्र-छात्राओं ने शौचालय का प्रयोग एवं घर के आसपास व गांव को स्वच्छ रखने की सलाह देते हुए सफाई अभियान भी चलाया। कार्यक्रम की दूसरी पाली में बौद्धिक कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ अनिल त्रिपाठी ने किया। जिसमें प्रतिभागियों ने स्वच्छता कार्यक्रम में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय शुक्ल ने स्वच्छता में शौचालय के विषय पर विशेष बल देते हुए लोगों को संबोधित किया।
डॉ संतोष मिश्र ने कूड़े और कचरे के प्रकारों के विषय में बताया तथा गीले कचरे को हरे डिब्बे में तथा सूखे कचरे को नीले डिब्बे में डालने की सलाह दी। कार्यक्रम में दिनेश मिश्र, प्रदीप दूबे, शिवम पांडेय, मनीष पाण्डेय, कीर्ति, शशि, वंदना, वविता, रंगोली, नीलू , सुधा, रूबी, अरुण मिश्र, प्रमोद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment