Monday, February 18, 2019

गोण्डा : छपिया क्षेत्र के ताम्बेपुर में आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता का महुआ बलरामपुर ने जीता फाइनल मैच// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा। छपिया क्षेत्र के ताबेपुर में आयोजित राज किशोर सिंह स्मारक दो दिवसीय क्षेत्रीय वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच महुआ बलरामपुर ने जीता। मैच के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के जिलाध्यक्ष बृजेश नारायण सिंह व विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र प्रताप नारायण सिंह ने लघु माध्यमिक विद्यालय तांबेपुर में खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। खेल से भाईचारा बढ़ता है।पहला सेमी फाइनल पकड़ी बस्ती और जमदा शाही सिद्धार्थनगर के बीच खेला गया।

जिसमें पकड़ी बस्ती की टीम ने जमदा शाही को 15-13, 17-15,11-15 से जीतकर फाइनल में पहुँची।दूसरे सेमी फाइनल में घूरनपुर और महुआ के बीच खेला गया। जिसमें महुआ ने घूरनपुर को 15 - 12 और 16- 14 से हरा कर फाइनल में पहुँची।प्रतियोगिता का फाइनल मैच पकड़ी बस्ती और महुआ बलरामपुर के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों बेहद शानदार खेल दिखाया। रोमांचक मुकाबले में महुआ बलरामपुर ने फाइनल मैच 21-19 से जीत लिया। दर्शकों ने खेल का भरपूर आनंद लिया। तालियां बजा कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि बृजेश नारायन सिंह व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र प्रताप सिंह सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजक भोलू सिंह ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मानस सिंह, बलजीत पटेल, समाज सेवी अरविंद सिंह, पुष्पेश वर्मा, मों मुस्तफा, श्याम बहादुर सिंह, दिनेश सिंह, रेफरी शेषराम भारती, शमसुददीन, सेतू राम, बादशाह यादव, रमेश वर्मा, अतुल तिवारी, दिनेश मिश्रा, राजन सिंह, आदित्य, संजय, सुभाष, राम केवल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...