गोण्डा। परसपुर पुलिस ने वाहन चोरो के एक बड़े गिरोह के सम्बन्ध में अहम सुराग हासिल कियेे। परसपुर की पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना व निशानदेही पर सोमवार को भौरीगंज सरजू नदी पुल के पास से वाहन चोरो के गिरोह के दो लोगों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। तथा दो सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।
परसपुर थानाध्यक्ष बीएन सिंह ने बताया कि जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा आर0पी0 सिंह ने जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक के आदेश को थाना परसपुर ने चुनौती के रूप में लेते हुए वाहन चोरी की घटना करने वालो के विरूद्ध सुरागरसी-पतारसी प्रारम्भ कर दी गयी।
परसपुर थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह ने मय हमराही उ0नि0 सुरेशमणि मिश्रा, उ0नि0 भोला शंकर, उ0नि0 सुनील कुमार रावत, राम कुमार सिंह, कुशहर यादव, श्रवण कुमार मिश्रा पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना व निशानदेही पर सोमवार को भौरीगंज सरजू नदी पुल के पास से वाहन चोरो के गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। तथा दो सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक अदद होण्डा अमेज कार गाड़ी न0- DL 1Z B 1108, कूटरचित ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड व प्रेस पहचान पत्र, अभियुक्त आशीष पाण्डेय के पास से एक अदद तंमचा 315 बोर मय एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस तथा अभियुक्त रमेश के पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। पकड़े गये दोनो अभियुक्तों ने अपना नाम रमेश कुमार मिश्र पुत्र प्रेम प्रकाश मिश्रा निवासी धुसवा थाना मनकापुर, आशीष पाण्डेय पुत्र रामभजन पाण्डेय निवासी धुसवा थाना मनकापुर बताया। अभियुक्तों ने भागे हुए व्यक्तियों के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि एक साथी का नाम विपिन तिवारी उर्फ सुधांशु तिवारी पुत्र बैजनाथ तिवारी निवासी धुसवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा व दूसरे का नाम बलवन्त है।
अभियुक्त आशीष ने बताया कि वह लोग एक टीम बनाकर फर्जी कूटरचित आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज तैयार करके दिल्ली में गाड़ी मालिकों के यहाॅ नौकरी करते थे। तथा कुछ दिनों बात गाड़ी चुराकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर गोण्डा व आस-पास के अन्य जनपदों में बेचते थे। कुछ दिन पूर्व ही एक गाड़ी का सौदा वह लोगो द्वारा मनोज कुमार सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी नरायनपुर जयसिंह थाना परसपुर गोण्डा से किया था। किन्तु उनको शक हो गया कि गाड़ी चोरी की है, तो वह नही लिये। जिनका दो लाख रूपया उन लोगो के पास है।
पकड़े गये गिरोह का सरगना रमेश कुमार मिश्रा पुत्र प्रेमप्रकाश मिश्रा निवासी धुसवा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा है। यह पूरे गिरोह को संचालित कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाड़ियों को बेचने का कार्य करता था। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0- 50/19 धारा 41. 411. 471. 419. 420. 467. 468. 307 भादवि, मु0अ0सं0- 51/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0- 52/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
No comments:
Post a Comment