Monday, February 18, 2019

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र के इस गांव में वर्षो से कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र में वर्षो से कीचड़ में चलने को वेदपुर माफी के ग्रामीण मजबूर हैं। आजादी के इतने वर्षो बाद भी ग्रामो में कई जगह पक्की सड़को और कीचड़ मुक्त रास्तो, पक्की नालियो का अभाव है। सरकार चाहे पूर्व की रही हो या वर्तमान में बीजेपी की हो। इन ग्रामीणों को किसी ने इस मामले में कुछ नही दिया। लोग अभी भी कीचड़ युक्त रास्तो पर चलने को मजबूर है। अनेक बृद्ध और नन्हे बच्चे इस कीचड़ युक्त कच्चे रास्ते पर फिसलकर गिरते है और चोटिल होते है।

हम बात कर रहे हैं मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत रमगढ़िया और वेदपुर माफ़ी के बीच में मौजूद करीब एक किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क के बारे में। यह सड़क कई दशक से पूरी तरह से कच्ची पड़ी हुई है, बल्कि आजतक इस पर कोई पक्का कार्य ही नही हुवा। जबकि आस पास के दर्जनों ग्रामो के अनेक लोग आवागमन में इसका इस्तेमाल करते है।

यह अभागी सड़क इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के विशुनपुर तिवारी ग्राम पंचायत में आती है, जिसके नसीब में शायद कीचड़ ही है। बताते चले की इसी सड़क से होकर वेदपुर गांव को स्कूल की बस आती जाती है जो हलकी बरसात से भी बंद हो जाती है क्योंकि सड़क पर कीचड़ और गंदा पानी जमा हो जाता है। ऐसे में नन्हे बच्चे लंबा सफ़र वजनी बैग के साथ पैदल तय करते है। रास्ते में खतरनाक सांडो का आतंक व्याप्त है जिस वजह बच्चों की जान खतरे में है। इसके चलते अनेक अभिभावक चिंतित है।

ग्रामीणों की माने तो लोगो ने इस सड़क को बनवाने के सम्बन्ध में अनेक माध्यमो से सम्बंधित ग्राम प्रधान, बीडीओ, ब्लाक प्रमुख, विधायक, सांसद तक से गुहार लगाई। बावजूद इसके आजतक इस सड़क पर एक ईंट अथवा एक पत्थर तक नही डलवाया गया। जगह जगह इस मार्ग पर छोटे बड़े अनेक गड्ढे है, जिसमे कीचड़ और गंदे पानी मौजूद है। इसी से होकर प्रतिदिन अनेक लोग आवागमन करते है।

लोगो की माने तो इस मार्ग के बारे में सभी जिम्मेदारों ने आजतक सिर्फ वादा ही किया, और अभी भी वही हो रहा है। यह कब बनवाया जाएगा कोई नही जानता। क्षेत्र के ललित पाडे, राघव राम, अरविन्द, मनोज, अनूप, कृष्ण कुमार, संजय तिवारी आदि ने कहा की इस खराब मार्ग से रोज सैकड़ो लोग आते जाते है जिनको भारी दिक्कत पेश आ रही है। फिलहाल गांव के अनेक लोगो ने कहा की हम इसका जबाब आने वाले चुनाव में देंगे।

कुछ ऐसा ही हाल इटियाथोक ब्लाक के ग्राम पंचायत दुल्हमपुर के राजस्व ग्राम समदा का भी है। यह गांव न्याय पंचायत और विस क्षेत्र मेहनैान के अंतर्गत आता है। बताया जाता है की यह गांव वर्ष 2016-17 मे समग्र घोषित हुआ था। गांव का यहाँ मुख्य रास्ता है जो काफी दूर तक पूरी तरह से कच्चा है। हलकी बरसात में इसपर भारी मात्रा में कीचड़ और गंदा पानी जमा हो जाता है।

गाँव को जाने का यह आम रास्ता 40 मीटर लंबा है जो निर्माण के वक्त किसी वजह से छुट गया था। यह रास्ता आज तक नही बना और गांव के लोग परेशान है। ग्रामीणों ने बताया की श्रीमती नन्दिता शुक्ला जब बिधायक थी तब उन्होंने इस बावत सीडीओ जयन्त कुमार दीक्षित से कई बार कहा लेकिन उसपर कोई सुनवाई नही हुई। फिलहाल इस गांव के लोग भी खराब रास्ते की वजह से काफी गुस्से में है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...