
गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के मोहना चौराहे के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करके ग्रामीणों के साथ पाकिस्तान द्वारा किये गए आतंकी हमले का विरोध प्रदर्शन किया। बीते 14 फरवरी को देश की रक्षा करते हुए जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले के आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहूति देने वाले सीआरपीएफ जवानों के आत्मशांति के लिए मोहना चौराहे से डेहरास चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया। पुलवामा कश्मीर के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सभा किया गया।

आक्रोशित ग्रामीणों व दुकानदारो ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही को लेकर भारत सरकार से मांग की। जिससे पाकिस्तान यह कायराना हरकत दोबारा न कर सके तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूँका और पाकिस्तान मुर्दाबाद,इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाकर आक्रोश जाहिर किया। इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह, मुकेश सिंह, पारसनाथ यादव, अवधेश सिंह, जितेंद्र सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, स्वामीनाथ पाण्डेय समेत सैकड़ों की संख्या में शामिल युवा बृद्धजनों ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की।

No comments:
Post a Comment