
गोण्डा।(प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को विद्युत उपकेन्द्र में स्थापित ट्रांसफार्मर बदलने की कवायद शुरू कर दी गयी। सोमवार को पावर हाउस परिसर में स्थापित ट्रांसफार्मर बदलकर हाई वोल्टेज व अधिक क्षमता पावर सप्लाई वाला ट्रांसफार्मर लगाने के लिए अधिकारी व कर्मचारी जुटे रहे हैं। इस विशालकाय ट्रांसफार्मर को जेसीबी मशीन व उपकरण के जरिये स्थापित करने का कार्य प्रारंभ रहा है। विद्युतीय कार्य प्रगति पर होने के चलते क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित रही है। सूत्रों के मुताबिक - विद्युत ट्रांसफार्मर बदला जा रहा है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल होगी।

No comments:
Post a Comment