
गोण्डा। मसकनवा क्षेत्र के शीतलगंज प्रताप महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रविवार को मुख्य अतिथि प्रशासक शत्रुहन सिंह के अध्यक्षता में सम्पन हुआ। शिविर के दौरान छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। भजन, लोकगीत, एकांकी के माध्यम से स्वच्छता पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही लोगों को रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
प्रशासक डॉक्टर शत्रुहन सिंह ने कहा कि एनएसएस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं में समाज के प्रति नई दिशा मिलती है नए अनुभवों का बोध होता है और युवाओं को सतत विकास करने के लिए प्रेरित करती है। प्रवक्ता गौरव सिंह ,जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। और उन्होंने ने कहा कि "एकता में शक्ति "होती है। इससे हम राष्ट्र का गौरव बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रमधिकारी नाजनीन बानो ने कश्मीर के पुलवाला में शहीद सीआरपीएफ जवानों के नाम एक दिया जलाने का संकल्प दिलाया।
प्राचार्य डॉ डी के मिश्रा ने पर्यावरण जागरूकता तथा स्वच्छता अभियान के विषय में लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर प्रवक्ता गौरव सिंह कार्यक्रम में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ पर मुख्य फोक्स रहा। उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवकों को समाज व देश के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने शिविर के दौरान चल रही गतिविधियों की प्रशंसा की व समाजसेवी नाजनीन बानो की प्रशंसा की। मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक, चुटकुले, दहेज प्रथा गीत प्रस्तुत किया गया। जिसमे सभी छात्राओं ने भाग लिया।
इस मौके पर विद्यालय के शीतला प्रसाद पाण्डेय, अभय प्रताप सिंह, जितेंद्र मिश्रा, अतुल सिंह, प्रदीप सिंह, राहुल सिंह, प्रशांत सिंह,अलोक पाण्डेय, प्रतिमा चतुर्वेदी, प्रदीप मिश्रा, शिवपूजन यादव व विद्यालय की रेखा, प्रिया सिंह, बीना द्विवेदी, ममता अनन्या जयसवाल, करिश्मा, नेहा पाण्डेय, चाँदनी, अंजली वर्मा, रिजवान अली, दुर्गा जयसवाल, उमेश मिश्रा, दिपांकर, सूरज, रोहित शर्मा, आशीष सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

No comments:
Post a Comment