गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक ब्लाक संसाधन केन्द्र पर आयोजित ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी रामराज ने शनिवार को किया। प्रशिक्षण के दूसरे चरण में 100 शिक्षकों ने ट्रेनिंग लिया। प्रशिक्षक देव प्रभाकर और विनोद मिश्र ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के टिप्स प्रदान किये। इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को टीएलएम किट की सहायता से कक्षाएं संचालित करने की जानकारी दी गयी।
शिक्षक छात्रों को उनके स्तर के अनुरूप अधिगम कराके उच्च स्तर पर पहुंचायेंगे। इस प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षुओं को विद्यालय इसको लागू करने के टिप्स बताये गये। प्रशिक्षक का प्रबंधन एबीआरसी अनिल श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर एबीआरसी अनुराग मिश्र, देव प्रभाकर पांडे, विनोद कुमार मिश्र, राहुल पाण्डेय, नवरत्न सिंह , शिव कुमार तिवारी, शिवनाथ, अखंड शुक्ल, चंद्र प्रकाश वर्मा, सुधाकर शुक्ल, महेश, सुप्रिया श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment