Saturday, February 2, 2019

गोण्डा : देवीपाटन मण्डल के अपर निदेशक अभियोजन को दी गई भावभीनी विदाई// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। देवीपाटन मण्डल के अपर निदेशक अभियोजन दान बहादुर पाठक 28 वर्ष की सेवा करने के उपरांत गुरुवार को अपनी अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो गए। परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक समेत अनेक न्यायिक व पुलिस अधिकारियों, विभागीय सहकर्मियों और अधिवक्ताओं ने पुलिस कार्यालय परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें विदाई दी। जिसका संचालन गिरजा पति धर द्विवेदी ने किया।

इस मौके पर अपने उद्बोधन में डीआईजी डॉ राकेश सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सेवानिवृत्ति सेवा का एक अहम हिस्सा है। कुछ व्यक्ति अपने कार्यों से एक अमिट छाप छोड़ जाते हैं। पाठक भी ऐसे अधिकारियों में शामिल थे। अपर जिला जज प्रशांत मिश्र, अपर निदेशक अभियोजन कमलेश कुमार शुक्ल, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी संदीप पांडेय, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र मिश्र, सहायक अभियोजन अधिकारी राजेश शुक्ल आदि ने भी हँसमुख स्वभाव व मिलनसार व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए अपने विचार रखे। अपने उद्बोधन में पाठक ने कहा कि राजधानी में अच्छी प्रेक्टिस करने के बाद परिवार के दबाव में सरकारी नौकरी में आये।

सेवानिवृत्ति के उपरांत एक बार फिर उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस शुरू होगी। उन्होंने अपने सहयोगियों को कभी सत्य के पथ से न भटकने की सीख दी। इस मौके पर न्यायिक अधिकारी संजय शुक्ला, आरपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार, क्षेत्राधिकारी गण महावीर सिंह, कृष्ण चंद्र सिंह, अभियोजन अधिकारी रमेंद्र मिश्र, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी बसन्त शुक्ला, बार एसोसिएशन के मंत्री विनय मिश्रा, पूर्व अभियोजन अधिकारी केके मिश्र, राकेश यादव एडवोकेट, वेद प्रकाश तिवारी एडवोकेट, रमेश सिंह, रुचि मोदी समेत सभी विभागीय सहकर्मी, पुलिस विभाग के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...