Saturday, February 2, 2019

गोण्डा : इटियाथोक के सिंघवापुर गांव और स्कूल का यूनिसेफ संस्था ने लिया जायजा// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र के अंतर्गत सिंघवापुर ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का यूनिसेफ सहयोगी संस्था आगा खान फाउंडेशन की प्रखंड सलाहकार नंदिनी वर्मा एवं एडीओ पंचायत इटियाथोक फूलचंद श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, स्वच्छताग्राही आदि मौजूद रहे।

बताया गया की भ्रमण का मुख्य उद्देश विद्यालय के पेयजल एवं स्वच्छता सुविधा की उपलब्धता की जांच पड़ताल करना था। इसके लिए विद्यालय सहित गांव का भ्रमण किया गया। यहाँ कुछ अव्यवस्थाएं मिली जिसे
ग्राम प्रधान ने 15 फरवरी तक दुरुस्त करवाने का आस्वाशन दिया। समस्त सुविधाएं जैसे शौचालय, हाथ धोने के लिए प्लेटफार्म, स्वच्छ पेयजल आदि कार्य करवाने की बात ग्राम प्रधान ने कही।

यहां पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार पर भी पर चर्चा किया गया। इनके निर्धारित बिंदुओं पर विशेष रूप से कार्य करने हेतु योजना भी बनाई गई। संयुक्त रूप से गांव का भ्रमण किया गया जहाँ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने व्यक्तिगत शौचालय पूर्ण पाया गया एवं लोगों द्वारा इनका निरंतर उपयोग पाया गया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...