Monday, January 21, 2019

गोण्डा : जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित होंगे कार्यक्रम,


गोण्डा। जिले के आमजनमानस में लड़कियों की सुरक्षा एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत आगामी 26 जनवरी तक विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया कि इसके तहत चिकित्सा विभाग, बेसिक, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, महिला कल्याण विभाग को निर्धारित तिथियों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से योजना के प्रचार प्रसार का दायित्व सौंपा गया है।

पहले दिन जहां 21 जनवरी को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा बहुओं द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में घर-घर सम्पर्क करके बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। तो वहीं 22 जनवरी को बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्लोगन लिखी तख्ती के साथ प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

छात्राओं के मध्य निबन्ध लेखन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जायेगा। 23 जनवरी को सरकारी चिकित्सालयों में उक्त तिथि को जन्म लेने वाली कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया जायेगा एवं जन्म लेने वाली कन्याओं को तत्काल जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के साथ ही उसे सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ा जायेगा। समस्त सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाली बच्चियों की सूची, उनके अभिभावक के नाम पते सहित जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज परिसर से प्रभात फेरी एवं रैली निकाली जायेगी, जो वेंकटाचार्य क्लब तक जायेगी।

वेंकटाचार्य क्लब में जिलाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग का सहयोग रहेगा। 25 जनवरी को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। वहीं 26 जनवरी को समारोह पूर्वक इस कार्यक्रम का समापन होगा। इसी दिन जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी तथा विकास खंड मुख्यालय पर समस्त ब्लाक स्तरीय अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा -21 जनवरी 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...