Monday, January 21, 2019

गोण्डा : कटरा बाजार सीएचसी में कैम्प लगाकर आयुष्मान भारत योजना की दी जानकारी// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। कटरा बाजार सीएचसी में कैम्प लगाकर आयुषमान भारत योजना की विस्तार से जानकारी दी। सभी कामन सर्विस सेंटर को निदर्शित किया कि आयुष्मान भारत लाभार्थियों हेतु गोल्डन कार्ड बनाये जाने पर मात्र 30 रुपए ही शुल्क लिया जाये। निर्धारित शुल्क से अधिक माँगे जाने पर लाभार्थी तत्काल इसकी शिकायत करें। उन्होंने इसके लिये सहायता नम्बर जारी किए हैं। जिला प्रबंधक जनसेवा केंद्र गोण्डा, 8707731582, डीपीसी - 801085245, डीजीएम 8299320983, डीआईएसएम 9792447507 के दूरभाष नम्बर पर तत्काल देने पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अधीक्षक वी के सिंह जिला प्रबंधक सीएससी अभय श्रीवास्तव, सी एस संचालक कुलदीप, शिवा, रवि शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...