Friday, January 18, 2019

गोण्डा : शराब की दुकानों का नवीनीकरण शुरू, नए प्राविधानों के तहत दुकानों का होगा नवीनीकरण,

◆ अब दो घन्टे ज्यादा खुलेंगीं शराब की दुकानें,

गोण्डा। आबकारी विभाग द्वारा मदिरा की दुकानों का नवीनकरण शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी उमेशचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इस बार नवीनीकरण के लिए देशी शराब की दुकानों के कोटे से 06 प्रतिशत अधिक मदिरा उठाने वाले, बियर के उपभोग में 30 प्रतिशत वृद्धि एवं विदेश मदिरा के राजस्व में 40 प्रतिशत की वृद्धि करने वाले फुटकर लाइसेन्सियों की दुकानों का नवीनकरण करने की सुविधा शासन द्वारा की गई है।

दुकानदारों को नवीनकरण के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया गया है जिसके लिए लाइसेन्सियों को 21 जनवरी तक आॅनलाइन आवेदन करना होगा। उन्होने बताया कि लाइसेन्सियों को प्रारम्भ में 50 फीसदी फीस ही जमा करनी होगी, शेष फीस 28 फरवरी तक जमा होगी। उन्होने बताया कि नवीनीकरण की नई शर्तों को प्रोत्साहित करने वाले दुकानदारों को वर्ष 2020-21 में नवीनीकरण की शर्तों में अत्यधिक शिथिलता प्रदान की जाएगी। वहीं शासन द्वारा अब दुकानों के खुलने के समय में भी दो घन्टे की वृद्धि की गई है। नवीनीकरण से बची हुई दुकानों को आगामी 09 फरवरी से ई-टेन्डरिंग के माध्यम से आवंटित करने का काम शुरू होगा। इसके अलावा प्रतिभूति धनराशि अब राष्ट्रीय बचत पत्र के रूप में जमा किया जाएगा। जिस पर लाइसेन्सियों को ब्याज भी मिलेगा।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा - 18 जनवरी 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...