Thursday, January 24, 2019

गोण्डा : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत रैली एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन,

छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृृतिक कार्यक्रम,

गोण्डा। डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने नगर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज से स्कूली छात्राओं की जागरूकता सम्बन्धी विशाल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नगर के बेंकटाचार क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने कहा कि सपने वो नहीं होते जो हम सोते हुए देखते हैं, सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते।

महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत नगर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज से स्कूली छात्राओं ने जागरूकता सम्बन्धी विशाल निकाली। डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली अम्बेडकर चैराहा स्थित बेंकटाचर क्लब में समाप्त हुई। जहां पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चियों को जागरूक किया गया तथा उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने बतोर मुख्य अतिथि कहा कि यदि घरों में बेटियां नही होगी तो बेटों का क्या वजूद रहेगा। इसलिए वे सब स्वयं संघष करें तथा सरकार की योजना का भरपूर लाभ उठाएं। वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर वेंकटाचार्य क्लब में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं जिनके द्वारा स्वागत गीत, लोक गीत, देश भक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुतियां दी गयीं।

राजकीय बालिका इंटर कालेज, सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कालेज, रोजवुड इंटर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय इमरती विशेन, जे.पी. मेमोरियल इंटर कालेज, लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रवि चिल्ड्रेन एकाडेमी, श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज बड़गांव, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिला छात्रावास की छात्राएं, आश्रम पद्धति विद्यालय विशम्भरपुर की छात्राओं द्वारा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज से रैली निकालकर वेंकटाचार्य क्लब में समाप्त किया गया। इसके साथ ही मंथन कल्चरल सोसाइटी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सम्बन्ध में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता पैदा करने का कार्य किया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, नगर मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की भाजपा जिला संयोजक श्रीमती सोनी सिंह, श्रीमती उमा सिंह, सीडब्लूसी अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, अखलाक अहमद, कुबेरराम, विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एवं बालगृह शिशु के चीफ कोआर्डिनेटर उपेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक दूबे, शिवगोविन्द वर्मा, मनोज कुमार, मोहिनी शुक्ला, मेहनाज खान, स्वाती पाण्डेय, चेतना सिंह, शालिनी, कोमल, नीलम सरोज, पल्टूराम, जितेन्द्र मिश्रा, धु्रव कुमार, रितेश सहित विभिन्न विद्यालयों की सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 24 जनवरी 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...