Thursday, January 24, 2019

गोण्डा : डीएम व सीडीओ ने नदियों के जीर्णोद्धार के तहत नारियल फोड़कर किया शुभारम्भ,

गोण्डा। नदियों को संजीवनी देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा नदियों के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया है। इस कड़ी में गोण्डा की दो नदियों का प्रथम चरण में जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया है। गुरूवार को डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव व सीडीओ अशोक कुमार ने विकास खण्ड झंझरी अन्तर्गत टेढ़ी नदी से जुड़ी ग्राम पंचायत कपूरपुर के कुड़वा तालाब का जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ किया। डीएम व सीडीओ ने स्वयं फावड़ा चलाकर कार्य की शुरूआत की।

बताते चलें कि मृत प्राय हो रही नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए गोण्डा की दो नदियों टेड़ी व मनवर नदी के जीर्णोद्धार कराने का काम मनरेगा से शुरू किया गया है। टेढ़ी नदी बहराइच के चित्तौरा से निकलकर गोण्डा में 192 लम्बी दूरी तय करते हुए सरयू नदी में मिल जाती है।

टेढ़ी नदी गोण्डा के 7 ब्लाकों से होते हुए निकलती है। जिसमें 66 ग्राम पंचायतें पड़ती हैं। टेढी नदी के जीर्णोद्धार के लिए शासन द्वारा 1317.87 लाख रूपए की धनराशि अवमुक्त की गई है। वहीं पण्डरी कृृपाल ब्लाक के तिर्रे मनोरामा से निकलने वाली मनवर नदी जिले के 4 ब्लाकों से होते हुए निकलती है। जिस के जीर्णोद्धार के लिए शासन द्वारा 711.45 लाख रूपए की धनराशि जारी की गई है।

मनवर नदी के किनारे पड़ने वाली 41 ग्राम पंचायतों में 61 तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। जीर्णोद्धार के कार्य में रिचार्ज पिट, जलकुम्भी निस्कासन, पौधरोपण, डेल्टा निर्माण आदि का कार्य कराया जाएगा। डीएम ने बताया कि जीर्णोद्धार कार्य में नदी के साथ-साथ नदी को जोड़ने वाले तालाबों का भी जीर्णोद्धार करायाा जाएगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय कपूरपुर के बच्चों द्वारा सरस्वती गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सीडीओ अशोक कुमार, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, एसडीएम सदर एसएन त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष मिश्र, पूर्व प्रधान रामधन यादव व अन्य उपस्थित रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 24 जनवरी 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...