Friday, January 18, 2019

गोण्डा : करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन में फँसी बाइक को निकाला// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात्रि में बाघ एक्सप्रेस अप गाड़ी संख्या 3019 आकर रुकी। जिसके रेल इंजन में फंसे मोटरसाइकिल को देख रेलकर्मी सकते में आ गए। डाईवर और रेल कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद किसी तरह बाइक को निकला गया। किन्तु बाइक सवार का कोई पता नही चला सका।

बताया जा रहा है कि यह रेलगाड़ी गोण्डा से लखनऊ की तरफ जा रही थी। जिसमें कस्तूरी- करनैलगंज रेलवे स्टेशन के बीच संदिग्ध कारणों से बाइक रेल इंजन में फंस गई। संख्या 280 के गेट मैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 3019 अप 21:42 बजे पर गेट से निकली, तो गाड़ी इंजन के नीचे से चिंगारी निकल रही थी। जिसकी सूचना उसने तत्काल करनैलगंज स्टेशन मास्टर को दिया। ट्रेन करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर 21:45 बजे पहुँची। जो तकरीबन डेढ़ घण्टे के बाद पुनः लखनऊ के लिये रवाना हुई।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...