Sunday, January 27, 2019

गोण्डा : मसकनवा क्षेत्र में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 70 वां गणतंत्र दिवस// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा। मसकनवा क्षेत्र में 70 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विकास खण्ड कार्यालय छपिया पर ब्लाक प्रमुख विन्द्रा प्रसाद शुक्ल व खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार, ब्लाक संसाधन केन्द्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अर्जुन वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा एससी द्विवेदी, स्वतंत्रता सेनानी पहाड़ी बाबा की समाधि स्थल पर शैलेन्द्र पांडेय, डॉ राम नारायन गुप्ता, कस्तूरबा बालिका विद्यालय छपिया में उर्मिला मौर्या, गायत्री नर्सिंग कालेज में चेयरमैन विजय बहादुर सिंह, थाना छपिया में थानाध्यक्ष बृजेन्द्र पटेल, चौकी मसकनवा में इंचार्ज जितेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया।

वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पूरन चन्द गुप्ता, विद्युत उपकेंद्र पर धन्नजीव कुमार अवर अभियंता, आरपी आदर्श जनता इंटर कालेज पायरखास में पं अवधेश मिश्रा, लिटिल चिल्ड्रन एकेडमी बभजोतिया में संस्थापक दिवाकर मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, विवेक तिवारी, समाजसेवी रवींद्र तिवारी, खजुरी में समाजसेवी अरविंद सिंह, बाबूलाल कमलापुरी व ग्लोरियस पब्लिक स्कूल बभनजोत में एस के मित्तल,गायत्री महाविद्यालय में ज्ञान प्रकाश पांडेय सहित विभिन्न विद्यालयों, कार्यालयों व सरकारी, समाजिक, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा घरों पर भी ध्वजारोहण कर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...