गोण्डा। मेहनौन माता मन्दिर पर मनमुरादें पूरी होने पर एक श्रद्धालु ने वेशकीमती आभूषण भेंट किये हैं। बताया जा रहा है कि इटियाथोक क्षेत्र के प्राचीनतम प्रसिद्ध माँ पटमेश्वरी देवी मंदिर मेहनौन में सोमवार को दर्शन- पूजन करने आये रिंकू गुप्ता दम्पत्ति ने बहुमूल्य आभूषण भेंट किया। जिसमें हार और सर्पनाग छत्र माताजी के मंदिर में चढ़ाया गया।
इस बाबत पंडित रामानन्द तिवारी ने बताया कि श्रद्धालु रिंकू गुप्ता की गोंडा में किराना की दूकान है। पिछले साल वह अपने माँ के साथ मंदिर दर्शन को आये थे। और दर्शन पूजन के दौरान किये गए मनोकामना को मेह नौन माता ने पूर्ण किया। श्री तिवारी ने कहा की यह कीमती आभूषण चढ़ावा मंदिर ट्रस्ट के सुरक्षा में रखवाया गया है जो नवरात्र सहित विशेष आयोजन में माता जी सहित भगवान शिव को पहनाये जाएंगे।।
Bhut acha
ReplyDeletejai mata ji
ReplyDeletejai mata ji
ReplyDelete