■ बीएसएनएल नेटवर्क से उपभोक्ता त्रस्त,
गोण्डा 12 नवम्बर। इटियाथोक क्षेत्र के सदाशिव बाजार और आस-पास के गांव में दिवाली त्यौहार के बाद से बीएसएनएल उपभोक्ता नेटवर्क की खराबी को लेकर काफी परेशान है। वहीं विभागीय अधिकारी इस समस्या से मौन है। जिसकी वजह उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बैंक संस्थान, लोकवाणी केंद्र, पुलिस, स्वास्थ्य, विकास विभाग, राजस्व विभाग समेत साधारण उपभोक्ताओं के लिए इन दिनों बीएसएनएल जी का जंजाल बना है। क्षेत्र के अधिकतर उपभोक्ता इसी कंपनी का सीयूजी नंबर उपयोग करते है।
जनचर्चा के मुताबिक- सदाशिव बाजार सहित आस-पास क्षेत्र में बीएसएनएल के खराब नेटवर्किंग समस्या से लोग परेशान है और इन्हें जनसम्पर्क में भारी दिक्कत आ रही है। प्रायः कही फोन आता जाता नही या फिर बात शुरू होते ही काल कट जाती है। क्षेत्र में बार बार नेटवर्क के आवाजाही से उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ रही है दुश्वारियां और लोगो के जरूरी कार्य हो रहे बाधित।
बताते चले की सदाशिव बाजार में लगे इस कंपनी के टाबर में आये दिन समस्या आती रहती है। आस पास के ग्रामो में यहाँ के इस टाबर से हजारो कनेक्शन धारक है जो इस दिक्कत का सामना कर रहे है। खराब नेटवर्किंग समस्या से यहाँ आये दिन लोग जूझ रहे है और जिम्मेदार मौन बने हुए है।
सदाशिव और आस पास ग्रामो के लोगो ने कहा की यहाँ बाजार क्षेत्र के इस टाबर के संपर्क में आते ही नेटवर्क की समस्या शुरू हो जाती है, बात करते करते काल डिस्कनेक्ट होना, फोन जल्दी न मिलना, नेटवर्क व्यस्त बताना यहाँ आम बात है। इस सरकारी कंपनी से यहाँ अनेक लोग इतने परेशान है की अब वे अपना नंबर पोर्ट करवाने का मन बना रहे है।
No comments:
Post a Comment