Saturday, October 14, 2017

गोण्डा- परसपुर कस्बे के महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में हुआ संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम, ★ सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने छात्र छात्राओं से किया सीधा-संवाद, ★ तुझे सूरज कहूँ या चंदा..दीप कहूँ या तारा..जग में रोशन करेगा नाम मेरा राज दुलारा- बृजभूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज

गोण्डा- परसपुर कस्बे के महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में हुआ संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम,
★ सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने छात्र छात्राओं से किया सीधा-संवाद,
★ तुझे सूरज कहूँ या चंदा..दीप कहूँ या तारा..जग में रोशन करेगा नाम मेरा राज दुलारा- बृजभूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज

गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। परसपुर कस्बे के महाकवि तुलसीदास की पावन धरती पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संवाद कॉलेज के स्कूली छात्र छात्राओं के साथ संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का छठा चरण शनिवार को महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज परसपुर में आयोजित हुआ। जिसमे तकरीबन बीस कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राएं संकल्प सिद्धि कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया। और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं के साथ एक साथ वंदे मातरम व राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। और कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी छात्र-छात्राओं ने नए भारत का संकल्प दोहराया।

नए भारत का हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि 1942 में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने एक संकल्प लिया था। 'भारत छोड़ो का' और 1947 के वह महान संकल्प सिद्ध हुआ 'भारत स्वतंत्र हुआ'। "हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं 2022 तक नए भारत के निर्माण का। "हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं स्वच्छ भारत का। "हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं गरीबी मुक्त भारत का। "हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं भ्रष्टाचार मुक्त भारत का। "हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं आतंकवाद मुक्त भारत का।
                    
"हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं संप्रदायवाद मुक्त भारत का। "हम सब संकल्प लेते हैं जातिवाद मुक्त भारत का। "हम सब इस नए भारत के निर्माण के अपने इस संकल्प की सिद्धि के लिए हम सब मन और कर्म से जुट जाएंगे। स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो संबोधन के 125 वीं वर्षगांठ  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन शताब्दी वर्ष के अवसर पर संकल्प से सिद्धि अभियान में युवाओं एवम छात्र छात्राओं की भूमिका पर संगोष्टि कार्यक्रम में  भारत गरीबी मुक्त भारत, स्वच्छ भारत, जातिवाद मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, आतंकवाद मुक्त भारत आदि सभी अहम मुद्दों पर सम्बोधन किया।

इस अवसर पर प्रेम नारायण पांडे विधायक तरबगंज, प्रतीक भूषण शरण सिंह विधायक सदर, पलटूराम विधायक बलरामपुर, अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह पूर्व विधायक तरबगंज, इकबाल बहादुर तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी, विष्णु प्रताप सिंह जिला महामंत्री बीजेपी, अतुल सिंह परास जिला पंचायत सदस्य, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, लाल साहब जिला उपाध्यक्ष बीजेपी, दीपक सिंह, बासुदेव सिंह पिंकू सिंह पसका, सीपी सिंह समेत काफी संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...