Saturday, October 14, 2017

नगर निकाय चुनावी प्रक्रिया तीन चरणों में होने के आसार,

नगर निकाय चुनावी प्रक्रिया तीन चरणों में होने के आसार,
लखनऊ (उ.प्र.)। नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा भले ही इस महीने के अंतिम सप्ताह में हो, लेकिन इस बार चुनाव तीन चरणों में कराने की तैयारी है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार और राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) के बीच इस पर तकरीबन सहमति बन चुकी है। माना जा रहा है कि सरकार अगर 25 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होने की पूरी संभावना है। कि उसी दिन राज्य निर्वाचन आयोग भी चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा कर दे। आयोग से जुड़े विश्वस्त सूत्र की मानें तो चुनाव की प्रक्रिया 27 अक्तूबर से शुरू होकर 30 नवंबर को खत्म होगी। पहले चरण के लिए नामांकन अधिसूचना जारी होने के दो दिन बाद यानी 27 अक्तूबर से ही शुरू हो जाएगा। मतदान 22, 26, 30 नवंबर को कराया जा सकता है।

इस कार्यक्रम पर अभी अंतिम मुहर लगना अभी बाकी है। ऐसा भी माना जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर निकाय चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया। इस दौरान नगर विकास विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पहले चार चरण में चुनाव कराने का सुझाव दिया गया। लेकिन मुख्यमंत्री के अलावा पुलिस विभाग ने भी अधिक से अधिक तीन चरणों में ही चुनाव कराने पर जोर दिया।

■ कुछ इस तरह से प्रत्येक चरण नगर निकाय चुनाव की तिथियां :-
★ पहला चरण :- नामांकन - 27 अक्तूबर से नामांकन पत्रों की जांच- 4 नवंबर नाम वापसी- 7 नवंबर, चुनाव चिह्न का आवंटन- 8 नवंबर मतदान- 22 नवंबर,
★ दूसरा चरण:- नामांकन- 30 अक्तूबर से नामांकन पत्रों की जांच - 7 नवंबर नाम वापसी- 10 नवंबर चुनाव चिह्न का आवंटन - 11 नवंबर मतदान- 26 नवंबर,
★ तीसरा चरण :- नमांकन- 2 नवंबर से नामांकन पत्रों की जांच- 10 नवंबर नाम वापसी- 13 नवंबर चुनाव चिह्न का आवंटन- 16 नवंबर मतदान- 30 नवंबर

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...