Saturday, October 14, 2017

गोण्डा- परसपुर कस्बे में दीपावली व धनतेरस को लेकर सजी दुकानें।

गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। परसपुर क्षेत्र में दीपावली पर्व को लेकर त्योहार से सम्बंधित दुकानदारों में खास उत्साह है। कहीं फोटो कलेंडर, कहीं मूर्तियां, कहीं मिठाईयां तो कहीं ज्वेलरी व बर्तन की दुकानें सजने लगी हैं। त्योहारों के मद्देनजर दुकान के सजावट व सामानों की विक्री को लेकर दुकानदारों में खासा उमंग दिख रहा है। जिससे बाजार की रौनक बढ़ गयी है। दुकानों को सजाने व आकर्षण बनाने को दुकानदार जुटे हुए हैं। दुकानदारों का कहना है कि पूरे साल भर दुकानदारी करते हैं। बरसात मौसम समेत साल भर की गन्दगी को दीपावली के पहले साफ सफाई कर रँगाई पुताई की जाती है। कार्तिक अमावस्या को श्रीगणेश लक्ष्मी की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन करके परिवार समाज व राष्ट्र की सुख समृद्धि की कामना की जाती है।

 परसपुर कस्बे में धनतेरस व दीपावली पर्व को लेकर खासा धूम है। ग्रामीण अंचलों समेत कस्बे में इन दिनों दीपावली व धनतेरस पर्व को लेकर बाजार सजने लगे है। दीपावली को लेकर लोगों ने बाजारों में खरीददारी भी शुरू कर दी है। इसके चलते बाजारों में खासी चहल पहल दिखाई पड़ रही है। त्योहार को नजदीकी देखते हुए लोगों ने घरों की सफाई का काम शुरू कर दिया है। लोग घरों दुकानों के रंग-रोगन और पुताई कर रहे है। घर सजाने के लिए सजावट के सामान की खरीददारी शुरू हो गई है।

 हलवाई भी मिठाईयां बनाने में मशगूल हैं। चीनी के मिठाई खिलौने बना रहे हैं। उपहार और ज्वैलर्स की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। दीपावली धनतेरस पर्व को लेकर खरीददारी करने वालों की भीड बाजार में काफी भीड़ उमड़ रही है। पुरुष महिला व बच्चे त्यौहार को लेकर विभिन्न वस्तुओं की खरीददारी में जुटे हैं। खिलौने मूर्तियां कलेंडर के स्टाल, रेडीमेड कपड़े, इलेक्ट्रोनिक फूलझड़ियां बल्ब टयूब एवं बर्तन व ज्वेलरी की दुकानें सजी हुई हैं। पंडित त्यागानन्द पाण्डेय का कहना है कि दीपावली को पारंपरिक मिट्टी के दीप प्रज्वलित करना चाहिये।


No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...