
गोण्डा। धानेपुर पुलिस ने बच्चा चोरी मामले का अनेको सन्देश आडियो वीडियो के माध्यम से लोग एक दुसरे मे भ्रम फैलाने का काम कर रहे है। जिससे हर कोई दहशतजदा है। बेगुनाह लोग इस का शिकार कोप भजन बन चुके हैं। जिसे देखते हुए जनपद के पुलिस अधीक्षक आर के नय्यर ने अफवाहो पर बिराम लगाने तथा संमय बरतने की अपील की। इसके साथ ही इस प्रकार के मामलों पर पुलिस को सूचना दें। कानून से खिलवाड़ करना जुर्म है। जिसके तहत थाना की पुलिस मय फोर्स थाना अध्यक्ष रतन कुमार पांडेय के नेतृत्व मे क्षेत्र के धानेपुर बाजार, लखनीपुर, उत्तरी शुक्लपुर, पान्डेय बाजार, बग्गी रोड बाजार व स्कूलो सहित क्षेत्रों मे डुग्गी मुनादी कराई। आम लोगो से अपील करते हुये कहा कि यह महज अफवाह है, इस पर ध्यान न दे। शोसल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुपों पर फोटो वीडियो फर्जी है। फर्जी लोगो मे भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहें। अजनबी अन्जान व्यक्ति पर यदि सन्देह हो तो पुलिस को सुचना दें। उसे मारना पीटना अथवा किसी तरह का उत्पीड़न करना कानूनन जुर्म है। इस तरह से आप पर मुकदमा दर्ज हो सकता है। इस लिए पुलिस की सहयोग सहायता करें।

No comments:
Post a Comment