Wednesday, August 28, 2019

डीसी मनरेगा की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे एपीओ// पीएन मिश्रा

गोण्डा। मुजेहना ब्लाक में मनरेगा कार्य की समीक्षा करने पहुंचे डी सी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति ने सम्बन्धित पंचायत सचिवों से कई अभिलेख मांगे गये आधे अधूरी पत्रावलियां देखकर डीसी मनरेगा की तकनीकी सहायक सहित सचिवों पर भौहें तन गयी जिससे जमकर फटकार लगायी। और भविष्य में समयानुसार पत्रावलियों के पूर्ण करने के निर्देश दिये। उपस्थित सभी पंचायत सचिव के साथ बैठक में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर साफ सफाई शौचालय व विद्यूतीकरण सहित रंग रोगन करा सीडीपीओ को हैंडओवर करने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत में रोपण किये सभी पौधों की मानीटरिंग रिपोर्ट दें। और सूखे हुए पौधों के स्थान पर पुन:पौधारोपण करें।

सुमंगलम योजना सहित विकलांग, विधवा व वृद्धा पेंशन की पेन्डिंग अवशेष सभी आवेदन को पूर्ण करें। जिससे इन सभी कामों पर तेजी लायी जा सके। ग्राम पंचायतों में बने प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय की रिपोर्ट दें। सचिवों से एसएमएस डे बुक व मासिक बुक तत्काल पूर्ण करें। रोजगार सेवकों से मनरेगा के सातों पंजिका का परीक्षण कर शीघ्र अवगत करायें। तथा रोस्टर के अनुसार सभी पंचायत सचिव सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में बैठक करें साथ ही पंचायत स्तर पर लोंगो की समस्याओं का निस्तारण भी करें। जिससे आम जनता बेवजह भागदौड़ से बच सकेगी। बैठक के अन्त में पंचायतों में बने सभी खेल मैदान विकसित किये जायें। और तालाबों पर हुए पौधारोपण की रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करें। बैठक में सूचना के बावजूद बैठक से अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से वेतन व मानदेय रोकने के निर्देश दिये। जिससे अनुपस्थित एपीओ, सचिवों व तकनीकी सहायकों में हड़कम्प मच गया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...