Sunday, July 21, 2019

गोण्डा : विवाहिता की तहरीर पर पति समेत छह के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, ■ पति पर लगाया दूसरी शादी करने का आरोप, पुलिस कर रही जांच,

गोण्डा : विवाहिता की तहरीर पर पति समेत छह के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,

■ पति पर लगाया दूसरी शादी करने का आरोप, पुलिस कर रही जांच,

गोण्डा। दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। थाने पहुंची विवाहिता ने पुलिस को आपबीती सुनाई। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, दूसरी शादी करने व मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेसहूपुर पंडितपुरवा निवासी लक्ष्मी देवी थाने में तहरीर देकर कहा कि 23 अप्रैल 2000 को धानेपुर थाना क्षेत्र के नौव्वागांव निवासी राम किशन यादव के साथ उसकी शादी हुई। जिस के बाद से ससुरालीजन दहेज में बाइक व सोने की जंजीर की मांग करने लगे। इसे लेकर उसे तरह- तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बारे में मायके के माता-पिता से बताती रही। समझा बुझाकर उसे ससुराल भेजते रहे हैं।

गत 16 जुलाई को पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली। और उससे बोलचाल बंद कर दिया। जब उसने पति से पूछा तो वह गुस्सा होकर गाली देते हुए मारा पीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इस बीच जेठ जेठानी, राम भवन की पत्नी ने उससे मारपीट किया। लक्ष्मी के मुताबिक कुछ साल पहले मामला होने पर परिवार परामर्श केंद्र से उसकी विदाई कराई थी। थानाध्यक्ष रतन कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति राम किशन, जेठ शिव भवन, राम भवन, जेठानी किरन, रामभवन की
पत्नी व सुनील पुत्र रामभवन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, दूसरी शादी करने, मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच करके जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...