Saturday, June 1, 2019

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग से आठ घर गृहस्थी के सामान जले, लाखो का नुकसान// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग से आठ घर गृहस्थी के सामान जले, लाखो का नुकसान// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बछईपुर के मजरा होलक पुरवा में बीते शुक्रवार की देर रात ग्यारह बजे के लगभग अज्ञात कारणों से लगी आग में आठ लोगो के घर गृहस्थी के सामान जल गये। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर डायल 100 के पुलिसकर्मी, फायर ब्रिगेड व स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। गनीमत रहा है कि इस भीषण अग्निकाण्ड में जानमाल की कोई क्षति नही हुई। जिससे लाखो रुपए का नुकसान हो गया है।

जानकारी के अनुसार- बीती रात को अचानक वोटई पुत्र संगम लाल के घर से लगी आग ने धीरे धीरे मोहम्मद अली पुत्र विराहिम, मुबारक अली पुत्र शौकत अली, जाबिर अली पुत्र शौकतअली, शौकत अली पुत्र विराहिम, रूपलाल पुत्र राम चरण, अनवर अली पुत्र शौकत अली, चंद्र भान पुत्र संगम लाल, शोहबत अली पुत्र विराहिम, शाकिर अली पुत्र शोहबत अली, करामत अली पुत्र शोहबत के घर गृहस्थी के सामान जलने लगे।

ग्रामीणों की सूचना पर डायल 100 व फायर ब्रिगेड के कर्मियो व स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। शनिवार की सुबह ग्राम प्रधान विनोद कुमार सिंह व हल्का लेखपाल अमरजीत सिंह ने मौके पर पहुँचकर अग्नि पीडितो का हालचाल लिया। इस सम्बन्ध में हल्का लेखपाल अमरजीत सिंह ने बताया कि इस अग्निकाण्ड में एक आवासीय व आठ लोगो के गैर आवासीय घर जल गये। जिससे लाखो का घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। जिसकी जाँच रिपोर्ट उच्चधिकारियों को भेज दी गयी है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...