Thursday, May 9, 2019

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के एक गांव में यह लड़की बंदरों के झुंड को प्यास बुझाने के लिये करती है ऐसा कार्य// पीएन मिश्रा, ■ शिवांगी को देखते ही घेरकर कतारबद्ध हो जाता है बन्दरों का झुंड,

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के एक गांव में यह लड़की बंदरों के झुंड को प्यास बुझाने के लिये करती है ऐसा कार्य// पीएन मिश्रा,

■ शिवांगी को देखते ही घेरकर कतारबद्ध हो जाता है बन्दरों का झुंड,

गोण्डा। गर्मी के मौसम में बढ़ते सूरज की तपन से बचने की हर कोई कोशिश करता हुआ छांव ढूँढता है। और बेजुबान पशु व इंसान प्यास बुझाने के लिये पानी की तलाश करते हैं। ऐसे भीषण गर्मी के दौर में पानी के तलाश में भटकते बन्दर और एक लड़की की अजब दास्ताँ क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह चर्चा है गोण्डा जिले के धानेपुर क्षेत्र के नौव्वा गांव के दरियापुर का। इस गांव में खूंखार समझे जाने वाले लंगूर बन्दरं का झुंड इस लड़की को देखते ही घेर कर खडे हो जाते हैं। शायद ही पानी की लालसा ने दोनो को एक दुसरे का सहयोगी बना दिया। जब भी इस बंदरों के झुंड को प्यास लगती है, उसी लड़के के घर पर बंदरों डेरा जमा हो जाता है। जो पूरे क्षेत्र मे चर्चा का बिषय बना हुआ है।

मुजेहना ब्लाक क्षेत्र के ग्राम नौव्वागाँव के दरियापुर माफी में बालिका शिवांगी तिवारी पुत्री अजयमणि तिवारी ने पशु पंक्षियो की भीषण गर्मी मे पानी पिलाने का बीडा उठाया है। एक दिन उसने बन्दरो के झुंड को पानी पिलाया। और तभी से प्यास बुझाने के लिये बंदरों के झुंड उसी के घर पहुँच कर बैठ जाते है। बिना किसी को नुकसान पहुंचाये यह बन्दर इंसानो की तरह शान्तिपूर्ण अपनी खो खो की आवाज लगाते हैं। शिवांगी दरवाजे के पास लगे हैन्डपम्प चलाकर बाल्टी मे पानी भर कर रखने लगती है। और बन्दरो की टोली पानी पीकर चले जाते हैं। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...