Wednesday, May 15, 2019

गोण्डा : परसपुर में विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम में दी गईं विधिक जानकारियां,

गोण्डा : परसपुर में विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम में दी गईं विधिक जानकारियां,

गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के ग्राम चरहुवाँ में महिलाओं एवं बालकों से सम्बन्धित कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर बुधवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयहिन्द कुमार सिंह एवं संचालन रिटेनर अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने किया।

इस दौरान महिलाओं व बालकों से सम्बन्धित संविधानिक उपबन्ध तथा महिलाओं से सम्बन्धित अधिनियमों, अनैतिक व्यापार निवारण, दहेज प्रतिशेध अधिनियम, मुस्लिम महिला तलाक से संरक्षण, घरेलू हिंसा निवारण, कार्य स्थल पर लैंगिक शोषण से निवारण दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 125, भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत द्विविवाह, दहेज के लिए क्रूरता, बाल श्रम निवारण व नियंत्रण, किशोर न्याय, बाल विवाह निवारण अधिनियम समेत विधिक प्रावधानों के बावत विस्तृत जानकारी देते हुए अधिनियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।

शिविर में एसडीएम करनैलगंज आरके वर्मा व नायब तहसीलदार करनैलगंज एसडी तिवारी ने तहसील स्तर पर राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण के उपायों के बारे बताया। इसके अतिरिक्त महिलाओं एवं बालकों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कारागार में निरूद्ध कैदियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान किए जाने व तेजाब पीड़ितों के पुनर्वास व प्रतिकर के सन्दर्भ में जागरूक किया गया।

परसपुर थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह ने थाना स्तर पर महिलाओं एवं बालकों से सम्बन्धित आने वाले विवादों के त्वरित गति व बेहतर निस्तारण के सम्बन्ध में विचार व्यक्त करते हुए महिला हेल्प लाइन आदि के बारे में जानकारी दी। शिविर में ही सचिव द्वारा आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में दी जारा भत्ता, बैंक वाद, वेवाहिक तथा मोटर दुर्घटना प्रतिकर, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र एवं धारा 138 एनआई एक्ट एवं सुलह समझौते के आधार पर निस्तारति होने वाले वादों का निस्तारण कराने के लिए आमजनों से अपील की गई।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान चरहूँवा लक्ष्मी शंकर पाण्डेय, राधेश्वर तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिशंकर शुक्ला, राजस्व निरीक्षक, लेेखपाल, लिपिक वजाहुद्दीन, मुकेश वर्मा, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा व अन्य महिलाएं व पुरूष शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...