Saturday, May 4, 2019

गोण्डा : सूकरखेत स्थित ग्राम राजापुर पहुंचे अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमार्थियों का ग्रामीणों ने किया स्वागत// राजन कुशवाहा,

गोण्डा : सूकरखेत स्थित ग्राम राजापुर पहुंचे अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमार्थियों का ग्रामीणों ने किया स्वागत// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। जिले के परसपुर क्षेत्र में अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा यात्रा के साधु संतो का दूसरा जत्था शुक्रवार को नाव से घाघरा नदी पार करके गोण्डा जिले के बहुवन के दुलारे बाग में प्रवेश किया। वैशाख की चिलचिलाती धूप, गांव गंवई के पगडंडी रास्ते, धूल भरे पवन पुरवईया के झकोरे व हजारों तदाद में परिक्रमा यात्रा जत्थे का नेतृत्व कर रहे महन्थ गयादास के अगुवाई में तकरीबन बारह सौ सन्त महात्मा अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा यात्रा में शामिल हैं।

शनिवार को तुलसी जन्मस्थली ग्राम राजापुर के ग्रामीणों ने फूल माला से चौरासी कोसी परिक्रमार्थी साधु संतों का स्वागत तथा भोजन जलपान का प्रबंध किया। यहाँ पड़ाव स्थल पर पेयजल प्रकाश आदि की समुचित प्रशासनिक व्यवस्था न होने से परिक्रमार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि 20 अप्रैल को अयोध्या की सीमावर्ती जिला बस्ती के परशुरामपुर मखधाम मखौड़ा से अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा यात्रा प्रारम्भ होकर अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी आदि विभिन्न जिलों से होकर 3 मई को 84 कोसी परिक्रमा संतो का जत्था जिला गोण्डा की सीमा में प्रवेश किया।

वहीं विश्व हिंदू परिषद का हनुमान मण्डल तथा धर्मार्थ सेवा संस्थान के महन्थ गयादास के नेतृत्व में पैदल यात्रा कर रहे अयोध्या की चौरासी कोसी के तकरीबन ढाई हजार परिक्रमार्थियों ने ग्राम राजापुर में रात्रि विश्राम को पड़ाव किया। सनातन धर्म परिषद एवं तुलसी पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी भगवदाचार्य ने बताया कि प्रतिवर्ष अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा के साधु संत गृहस्थ जन तुलसी जन्मस्थली राजापुर में रात्रि विश्राम करते हैं। और संतों के जलपान भोजन की व्यवस्था की जाती है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...