Friday, May 31, 2019

गोण्डा : आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, ■ आपदा से निपटने के लिए बताई गई बारीकियां,

गोण्डा : आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न,

■ आपदा से निपटने के लिए बताई गई बारीकियां,

■ ग्राम आपदा प्रबन्धन समितियों को तत्काल एक्टिव करने के निर्देश,

गोण्डा। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में शुक्रवार को जिला पंचायत हाल में सम्भावित आपदाओं से निपटने के लिए ग्राम विकास अधिकारियों तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सम्भावित आपदाओं से त्वरित बचाव के लिए बारीकियंा व तैयारियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। वहीं आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण में न आने वाले स्वास्थ्य विभाग के छः ब्लाकों करनैलगंज, परसपुर, बेलसर, तरबगंज, नवाबगंज, वजीरगंज के ब्लाक प्रोग्राम मैनेजरों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अभी से सभी जरूरी चीजों को दुरूस्त करा लें तथा जरूरतों का चिन्हांकन करते हुए आपदा के प्रकार के हिसाब से तैयारियां कर लें जिससे आपदाओं के दौरान कम से कम जन-धन की हानि हो अथवा हानि को न्यूनतम किया जा सके। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर तत्काल प्रभाव से ग्राम आपदा प्रबन्धन समितियों को सक्रिय कर दिया जाय और वालेन्टियर्स भी रखे जाएं जिससे आने वाली किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने में दिक्कत न हो सम्भावित नुकसान को कम किया जा सके।

उन्होने कहा कि आपदा प्रबन्ध प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबन्धन टीम की कार्य क्षमतास में वृद्धि करना है। आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य करने वाले सभी सम्बन्धित विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सभी प्रभाावित होने वाले गांवों में अभी से भ्रमण कर संवेदनशीलता का चिन्हांकन कर लें जिससे आपदा के दौरान कठिनाई न हो और त्वरित गति से राहत कार्य पहुचांए जा सकें।

उन्होने स्पष्ट किया कि राहत कार्य हमारी तैयारी के ऊपर निर्भर है। जितनी अच्छी हमारी तैयारी होगी, उतनी ही जल्द और सही तरीके से हम राहव व बचाव कार्य करा सकते हैं। इसलिए सभी अधिकारी मनोयोग से प्रशिक्षण लें और अपने-अपने गांव जाकर भ्रमण कर लें तथा आपदा के स्तर का चिन्हांकन कर तैयारी कर लें।

जिला आपदा प्रबन्धकव मास्टर ट्रेनर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आपदा से निपटने की तीन जिम्मेदारियां हैं पहला आपदा के पहले की तजैयारी, दूसरा आपदा के दौरान क्या करना है और तीसरा आपदा के बाद पुनर्वास कार्य कैसे कराया जाय। उन्होने प्रशिक्षण के दौरान आपदा का मौसमीकरण, आपदा / संवदेनशीलता का आकलन, वैकल्पिक सुरक्षा, सार्वजनिक समपत्तियां जो खतरेे के दायरे में हों।

खोज एवं बचाव दल, प्राथमिक उपचार दल, अस्थाई शरण स्थल, प्रबन्ध, पेयजल एवं स्वच्छता दल, माॅकड्रिल, आसपास के गांवों में समन्वय, ग्राम सुरक्षा योजना, बाढ़ प्रवृत क्षेत्रों की पहचान, बाढ़ का पूर्वानुमान, सूखा, भूकम्प, चक्रवात, सुनामी, आग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र, पीडी सेवाराम चौधरी, डीपीआरओ घनश्याम सागर, खण्ड शिक्षा अधिकारी परसपुर, एडीओ पंचायत व ग्राम विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सूचना विभाग गोण्डा- 31 मई 2019

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग मे घर गृहस्थी जलकर खाक// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग मे घर गृहस्थी जलकर खाक// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। थाना धानेपुर के अंतर्गत ग्राम खौदी के मजरे छोटकी उत्तरी में शुक्रवार के दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग मे घर गृहस्थी जल कर खाक हो गयी। शुक्रवार के दोपहर लगभग 12 बजे गांव निवासी छब्बू लाल पुत्र गोपाली के भुसैले मे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी। बताया जाता है कि गांव मे सिर्फ महिलाये व बच्चे थे। उसी वक्त आग लग गयी। हल्ला गुहार होने पर आसपास के लोग मदद के लिए दौडे। लेकिन तेज हवा, प्रचण्ड गर्मी के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

ग्रामीणो व पीडित परिवार ने बताया कि भुसैलै से लगभग 50 मीटर दूर आग के अंगार गिरजा दत्त पान्डेय के घर पर कहर बन कर टूटा। और अपने आगोश मे समेट लिया। देखते देखते उनका फूस का घर आग की भेट चढ गया। पीडित परिजन की पत्नी घर जलता देख बेहोश हो गयी। जिन्हे गांव वालो ने इलाज के लिए बग्गी रोड स्थित एक निजी चिकित्सक के यहाँ लेकर गये। गिरजा दत्त पान्डेय व घर की महिलाओं बच्चो ने बताया कि घर में रक्खा आनाज, बर्तन, लगभग 25 हजार की नगदी, तीन जोडी पायल, नथनी पम्पिग सेट इंजन, चारा मशीन सहित अन्य घर गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया।

जिससे परिवार के लोग दाने दाने को मोहताज हो गये। शाम को खाने पहनने के लिए कपडा व रहने के लिए सिर्फ खुला आसमान है। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन से सूचित किया। लेकिन वह भी देर से पंहुचा। अग्निशमन व ग्रामीणों के मदद से किसी तरह आग पर काबू तो पाया गया। कडी मशक्कत के बाद किसी तरह आग बुझाया जा सका। गनीमत रहा कि आग आगे नही बढी। वर्ना पूरा मजरा हो जाता तबाह हो सकता था। इस संबंध में हलका लेखपाल रमेश पान्डेय ने बताया कि सूचना मिली है। मौके पर जा रहे हैं। जिसका घर जला है वह बेहद गरीब है। अग्निक्षति का आकलन करके उचित रिपोर्ट लगा कर पीड़ितों की मदद करायी जायेगी।

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र में आग से झुलसी विवाहिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मुकदमा दर्ज// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र में आग से झुलसी विवाहिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मुकदमा दर्ज// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माधवगंज के सरजू पुरवा गांव में शुक्रवार की सुबह दस बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता बुरी तरह जल गयी। जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत की गंभीरता को देखते हुए डाक्टरों ने लखनऊ रिफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि लखनऊ में भर्ती घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मायके वालों ने दहेज के खातिर जलाकर मार डालने का प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के मायके पक्ष की तहरीर पर पति, ससुर व सास के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्राप्त सूचना अनुसार -बलरामपुर जिले के रेहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़या फरीद खां के मजरा बेताड़े के विशाल तिवारी के मुताबिक उन्होंने अपनी पुत्री रुचि उर्फ़ निक्का की तकरीबन चार पांच साल पहले धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माधवगंज के मजरा सरजू पुरवा गांव के शांती प्रसाद मिश्रा के बेटे नंद प्रसाद मिश्रा के साथ परम्परागत शादी किया था।

शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर बेटी की ससुराल वाले आये दिन प्रताड़ित करने लगे। विशाल तिवारी का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने उसे मार पीटकर आग के हवाले कर दिया गया। और जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता के पिता ने लड़की के पति, ससुर व सास को आरोपित करते हुए थाने पर तहरीर दी है।

एसओ अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर पति, ससुर व सास के खिलाफ दहेज के खातिर जान से मारने का प्रयास समेत विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के रेतवागाड़ा में रोजा इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन// पीएन मिश्रा

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के रेतवागाड़ा में रोजा इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन// पीएन मिश्रा

गोण्डा। धानेपुर क्षेत्र के रेतवागाड़ा में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। प्रगतिशील समाज पार्टी लोहिया के युवा नेता क़ुतुबुद्दीन खान डायमंड ने रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। जिसमें रेतवागाड़ा स्थित हजरत बाबा खामोश शाह के मज़ार पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबागंज बाजार, रेतवागाडा, पश्चिम पुरवा, खलिया, राजापुर, चिड़ियापुर, गहवारजोत, सहित विभिन्न गांव एवं जवांर के लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आपसी भाईचारगी अमनो इत्तिहाद के लिए अल्ला से दुआएं मांगी गयीं।

Thursday, May 30, 2019

गोण्डा : धानेपुर में शपथ ग्रहण लाइव टीवी शो देखने को जगह जगह उमड़े लोग// वाई एन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर में शपथ ग्रहण लाइव टीवी शो देखने को जगह जगह उमड़े लोग// वाई एन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर क्षेत्र के अलावल देवरिया बग्गी रोड बाजार में भाजपा की ऐतिहासिक जीत व दूसरी बार प्रधानमंत्री नारेद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उत्साह मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। बग्गी रोड बाजार स्थित करमडीह रोड पर बीजेपी कार्यकर्ता पूरन सोनी के नेतृत्व मे उनके आवास पर जश्न मनाया गया। सैकडो लोगो के बीच प्रधानमंत्री के हुबहू अभिनय कर शपथ ग्रहण करते हुये मोदी का रोल अदा किया। लोगो ने उत्साह मे गोले पटाखे दागे तथा मिष्ठान्न बितरण किया। इस मौके पर पूरन लाल सोनी, नवा राम यादव, बिनोद सिह केवी चौबे, पवन कुमार, राजेश मौर्या, गिरजा कान्त गुप्ता, कमलचनद, सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गोण्डा : मुजेहना ब्लॉक सभागार में नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण का लाइब प्रसारण देखने को जुटी भीड़// वाईएन मिश्रा,

गोण्डा : मुजेहना ब्लॉक सभागार में नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण का लाइब प्रसारण देखने को जुटी भीड़// वाईएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक सभागार में नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह का सीधा लाइब प्रसारण देखने को सैकड़ों कार्यकर्ताओं समर्थकों की भीड़ जुटी रही है। इस अवसर पर राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बिट्टू सिंह, चंद्र प्रकाश शुक्ला, विनोद कुमार सिंह, प्रमोद पाण्डेय, शीतला प्रसाद आजाद,अंगद वर्मा, यज्ञ नारायण मिश्रा, राम जन्म वर्मा, प्रेम नारायण मिश्रा, पत्रकार, रंगनाथ शुक्ला उर्फ़ गुड्डू शुक्ला, अनंतराम पाण्डेय, सुभाश सोनी, पवन यादव, माधवराज सिंह, रजनीश, रवि तिवारी, मनीष तिवारी, विनोद शुक्ला, गुरदास शर्मा, सुरेश कुमार दुबे सहित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Wednesday, May 29, 2019

गोण्डा : मुजेहना में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,


गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक के ग्राम कोल्हुआ के मजरा सकरी में बुधवार को अपरान्ह ढाई बजे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। यहाँ सकरी निवासी विजय दूबे के निवास पर तिलक समारोह में पहुंचते ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ पहले से मौजूद सुरक्षा में लगे जवानों सहित सुरक्षा टुकड़ी ने सलामी दी।

विजय दूबे ने बताया कि वह राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के 2014 से बतौर निजी सहायक के रूप में कोलकाता के गवर्नर हाउस में तैनात हैं। वह करीब एक घंटे रूककर विजय दूबे का कुशल क्षेम पूंछा तत्पश्चात जनपद मुख्यालय रवाना हो गए। इस मौके पर रमापति शास्त्री समाज कल्याण मंत्री मेहनौन विधायक प्रतिनिधि मनोज तिवारी, जिला पंचायत सदस्य ओमकार वन, महेश तिवारी, थानाध्यक्ष धानेपुर व मोतीगंज के पुलिस कर्मी सहित संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Tuesday, May 28, 2019

गोण्डा : डीएम के आदेश पर सरकारी दफ्तरों में हुए औचक निरीक्षण, ■ गैरहाजिर मिले 71 अधिकारी व कर्मचारी ■ एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण तलब, ■ अगले निरीक्षण में गायब मिले तो होगा निलम्बन-सीडीओ,

गोण्डा : डीएम के आदेश पर सरकारी दफ्तरों में हुए औचक निरीक्षण,

■ गैरहाजिर मिले 71 अधिकारी व कर्मचारी,

■ एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण तलब,

■ अगले निरीक्षण में गायब मिले तो होगा निलम्बन-सीडीओ,

गोण्डा। मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार द्वारा मंगलवार को विकास भवन सहित अन्य सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया गया। विभिन्न कार्यालयों के 71 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने तत्काल प्रभाव से अनुपस्थित सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। और कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है। बतातें चलें कि लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों कर्मचारियों के समय से न आने की शिकायतें डीएम व सीडीओ को मिल रहीं थी। जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम डा0 नितिन बंसल के निर्देश पर सीडीओ आशाीष कुमार ने मंगलवार को स्वयं कई अधिकारियों से दफ्तरों का औचक निरीक्षण कराया।

तो एक्सईएन सरयू नहर खण्ड प्रथम कार्यालय के वरिष्ठ सहायक दिनेश शुक्ला, कनिष्ठ सहायक राजकुमार जायसवाल, प्रारूपकार कंचनलता, सींच पर्यवेक्षक बाबूराम शुक्ला, धावक दिलावर हुुसैन, धावक राजेश कुमार यादव, मेट अमित कुमार मौर्य, एक्सईएन लघु सिंचाई कार्यालय के वैयक्तिक सहायक विजय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक परमात्मा राम, कनष्ठि सहायक वंशीधर वर्मा, चपरासी शिव कुमार, चपरासी रमेश कुमार यादव, एक्सईएन सरयू ड्रेनेज खण्ड-1 कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ब्रम्हादीन, वरिष्ठ सहायक साधना सक्सेना, वरिष्ठ सहायक राम जनम, वरिष्ठ सहायक नीरजा, प्रारूपकार मिथलेश कुमार वर्मा, कनष्ठि सहायक रीतेश कुमार, कनष्ठि सहायक प्रवीन कुमार मिश्र, कनष्ठि सहायक हरेन्द्र नाथ कुंवर, कनिष्ठ सहायक रणधीन सिंह, कनिष्ठ सहायक शिवकरन, चपरासी चन्द्रभान, चौकीदार अजय कुमार, धावक मोहम्मद मकसूद अली, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्वयं बीएसए मनीराम सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कनिष्ठ सहायक सुधीर कुमार सिंह, कनिष्ठ सहायक आलोक कुमार सिंह, कनिष्ठ सहायक हनुमान प्रसाद गुप्ता, कनिष्ठ सहायक जन्मेजय सिंह, अनुचर रामबरन मौर्य, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के स्वयं जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, वरिष्ठ सहायक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक विष्णु प्रसाद, चालक राम भवन, डीआईओएस आफिस के वरिष्ठ सहायक अतुल कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक अजय कुमार रावत, लेखाकार इन्द्रसेन सिंह, एक्सईएन जल निगम कार्यालय के लेखाकार रामचन्द्र रावत लिपिक, लिपिक प्रियंका मिश्रा, लिपिक मनीषा मिश्रा, वाहन चालक राम दयाल शर्मा, चपरासी राम करन सिंह, बेलदार जसवन्त सिंह, वर्क एजेन्ट राम नरायन, सहकारिता विभाग से सहायक विकास अधिकारी राज कुमार विश्वकर्मा, सहायक विकास अधिकारी ओम प्रकाश मौर्य, वरिष्ठ सहायक दिनेश कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर नवीन सिंह, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग से कनिष्ठ लिपिक आनन्द कुमार गुप्ता, पत्रवाहक रतीपाल, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय विकास भवन से रजनी श्रीवास्तव समन्वयक कस्तूरबा गांधी विद्यालय, जिला समन्वयक विद्या भूषण मिश्र, शफाउत उल्लाह कम्प्यूटर आपरेटर जगदीश शरण गुप्ता एमआईएस इन्चार्ज, वाहन चालक हरिशंकर दूबे, विमल कुमार तिवारी अनुचर, नन्द कुमार अनुचर, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से वरिष्ठ सहायक हरिओम यादव जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से राजीव असथाना प्रधान सहायक, प्रबोध शेखर श्रीवास्तव प्रधान सहायक, सीमा जायसवाल कनिष्ठ लिपिक अर्थ एवं सख्या अधिकारी कार्यालय से जगदीश प्रसाद वर्मा अपर सांख्यकीय अधिकारी, सतीश चन्द्र अपर सांख्यिकीय अधिकारी तथा वरिष्ठ सहायक राजेश चैहान सहित कुल 71 अधिककारी कर्मचारी सुबह सवा दस बजे अपने-अपने कार्यालयों एवं पटलों से गैर हाजिर मिले।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्वाचन कार्य समाप्त हो गया है। सभी अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने दफ्तरों में समय से बैठें और जनता की समस्याओं का निस्तारण व विकास कार्यों को गति देने का काम करें। उन्होने कहा कि पहले दिन के निरीक्षण में नदारद मिले अधिकारियों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण तलब करने की कार्यवाही की गई है।

परन्तु अगले निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर सीधे निलम्बन के साथ साथ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी, इसलिए सभी विभागाध्यक्ष व कर्मचारी अपने कार्यालयों में समय सेे बैठें। औचक निरीक्षण करने वाले अधिकारियों में सीडीओ के अलावा पीडी, समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीसी एनआरएलएम, एक्सईएन आरईएस, भूमि संरक्षण अधिकारी, पीओ डूडा, सहायक अभियन्ता जिला ग्राम्य विकास विभाग व सहायक सांख्यिकी अधिकारी रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 28 मई 2019

गोण्डा : माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, सीडीओ ने किया जागरूक ◆ सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े और स्वच्छ भारत मिशन के बारे में ग्रामीणों को दी गई जानकारी,

गोण्डा : माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, सीडीओ ने किया जागरूक

◆ सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े और स्वच्छ भारत मिशन के बारे में ग्रामीणों को दी गई जानकारी,

गोण्डा। महिलाओं और किशोरियों को माहवारी के दौरान कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। महिलाओं और किशोरियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसलिए हर वर्ष 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य समाज में फैली मासिक धर्म संबंधी गलत अवधारणाओं को दूर करना, महिलाओं और किशोरियों को माहवारी प्रबंधन संबंधी सही जानकारी देना है।

यह बातें मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने विकासखण्ड पण्डरी कृपाल अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनौली में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। मुख्य अधिकारी ने गांव की महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि भारत में मासिक धर्म अभी भी एक अमान्य कार्य है तथा समाज के लोगों के लिए इस विषय के बारे में असहज महसूस करना सामान्य बात है।

मासिक धर्म प्रक्रिया महिलाओं और किशोर लड़कियों में वर्जनाओं और सामाजिक-सांस्कृतिक प्रतिबंधों से प्रभावित होती हैं। इसके साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता की पहुंच में कमी जिसमें सैनिटरी नैपकिन, विद्यालयों, घरों में शौचालय, जल उपलब्धता, गोपनीयता और सुरक्षित निपटान शामिल हैं। इसलिए, जागरूकता उत्पन्न करना और मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित आवश्यक आधारभूत स्वच्छता संरचना तक पहुंच बढ़ाना महत्वपूर्ण है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन को प्रोत्साहित करने के लिए तमाम तरह की गतिविधियां चलाई जा रही हैं जैसे निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा (आरटीई) अधिनियम जिसमें स्कूलों में पीने के पानी और लिंग-आधारित (विद्यालयों में लड़कियों और लड़कों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था) स्वच्छता सुविधाओं के मानकों को शामिल किया गया है।

मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारी बढ़ाने, स्वच्छता प्रक्रियाएं सुधारने, सब्सिडी वाले स्वच्छता अवशोषक प्रदान करने और स्कूल में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जिलों तक बढ़ा दिया जा रहा है। सुरक्षित और प्रभावी मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) किशोर लड़कियों और महिलाओं के बेहतर और मजबूत विकास के लिए एक ट्रिगर है।

इसके लिए आवश्यक है, कि सभी विभाग, विद्यालय, समुदाय और परिवार ऐसा वातावरण बनाएं, जहां मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन को स्वीकार्य और सामान्य माना जा सके। कार्यक्रम में महिलाओं को हाथ धुलने की विधि, स्वच्छ कपड़े प्रयोग के बारे में, सेनेटरी पैड के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बताया गया तथा सीडीओ ने किशोरियों को सेनेटरी पैड भी प्रदान किए।

कार्यक्रम के दौरान इस समय चल रहेे सघन दस्त नियंत्रण पखावाड़े तथा स्वच्छ भारत मिशन के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। सीएमओ डा0 श्रीवास्तव ने बताया कि जिन ग्रामीणों को ओआरएस घोल तथा जिंन्क टैबलेट की जरूरत हो वे अपने गांव की आशा, एएनएम अथवा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से प्राप्त कर सकती हैं। डीपीआरओ घनश्याम सागर ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तार से बताते हुए अपील किया कि वे सब अपने घरों में शौचालय जरूर बनवाएं तथा एसका प्रयोग हर हाल में करें। उन्होने कहा कि खुले में शौंच कतई न जाएं जिससे तमाम तरह की बीमारियों से आसानी से मुक्ति मिल सकती है।

इस दौरान सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह, डीपीआरओ घनश्याम सागर, प्रभारी चिकित्साधिकारी पण्डरीकृपाल व अन्य विभागीय अधिकारी तथा महिलाएं, किशोरियां व ग्रामीण उपस्थित रहे।

गोण्डा : सीडीओ ने स्वयं की उपस्थिति में तालाब में भरवाया पानी, ■ तालाबों में पानी भरवाने का काम युद्धस्तर पर कराने के आदेश, सीडीओ ने मांगी सूची,

गोण्डा : सीडीओ ने स्वयं की उपस्थिति में तालाब में भरवाया पानी,

तालाबों में पानी भरवाने का काम युद्धस्तर पर कराने के आदेश, सीडीओ ने मांगी सूची,

गोण्डा। भीषण गर्मी और लू को देखते हुुए जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल व सीडीओ ने आशीष कुमार ने गावों में पशुओं के पीने के लिए जलाशयों में युद्धस्तर पर पानी भरवाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को सीडीओ आशीष कुमार ने कई गांवों का दौरा कर स्वयं की उपस्थिति में तालाबों में पानी भरवाया वहीं डीएम के निर्देश पर जिले की ग्राम पंचायतों कें तालाबों में पानी भरने का काम शुरू कर दिया गया है।

मंगलवार को सीडीओ के निर्देश पर चन्दापुर वजीरंगज, बेलसर के चार गांवों में, भटवलिया, पण्डरीकृपाल के इन्द्रापुर, बकठोरवा, सोनबरसा, तरबगंज के होलापुर व अकबरपुर ग्राम पंचायतों के तालाबों में पानी भरा गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले की सभी 1054 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं कि वे ग्राम पंचायतों की जरूरत के अनुसार एक से अधिक तालाबों में भी पानी भरवाएं। उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं इसकी मानीटरिंग करें और पानी भरे जाने वालो तालाबों की सूची उन्हें दें जिसका सत्यापन वे अपने स्तर से कराएंगे।

उन्होने जनपदवासियों से भी अपील की है कि वे भी बेजुबान जानवरों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होने कहा कि जनसामान्य भी पशुओं और पक्षियों के लिए पीने के पानी रखें। डीपीओरओ ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में सभी ग्राम प्रधानों को तालाबों में पानी भरवाने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 28 मई 2019

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र में सनातन धर्म सभा द्वारा पिलाया गया शीतल जल व शर्बत// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र में सनातन धर्म सभा द्वारा पिलाया गया शीतल जल व शर्बत// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र के भवनियापुर चौराहे पर सनातन धर्म सभा द्वारा मंगलवार को स्टाल लगाकर राहगीरों को निःशुल्क शीतल जल व शर्बत पिलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विजय शुक्ल, नरेंद्र मिश्र व धर्म चंद्र तिवारी ने पवन पुत्र हनुमान व ब्रह्म बाबा के स्थान पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सनातन धर्म सभा के संस्थापक डॉ0 रामानन्द तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म सभा का उद्देश्य मानव सेवा है, इसी उद्देश्य के दृष्टिगत हमारे संगठन के स्वयं सेवकों द्वारा जगह जगह पथिकों को शीतल जल व शरबत की व्यवस्था कराया जा रहा है क्योंकि गरीबों, कमजोरों, असहाय व निरीह प्राणियों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

नरेंद्र मिश्र ने कहा कि संगठन के कार्य पूर्णतयः मानव सेवा माधव सेवा के सिद्धांत पर आधारित है।इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक राकेश चतुर्वेदी, मंडल संयोजक डॉ दिनेश तिवारी, जिला संयोजक अजय शुक्ल, कोषाध्यक्ष दीनानाथ तिवारी, विजय शुक्ल, हरि राम मिश्र,राजेन्द्र मिश्र, अखिलेश पांडेय, राजकुमार मिश्र, राघव राम तिवारी, जनार्दन मिश्र, मनीष तिवारी, अवधेश मिश्र, रामपाल, त्रिपुरारी मिश्र, हरीराम बारी, वेन कुमार चौरसिया, छोटू,विनय तिवारी (निरहू), अतुल, राम कुबेर मिश्र आदि स्वयं सेवकों ने राहगीरों को शीतल जल व शरबत पिलाया।

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...