Saturday, April 20, 2019

गोण्डा : प्रेक्षक ने निर्वाचन कार्यालय, ईवीएम, वीवीपैट, प्रशिक्षण स्थल तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा,

गोण्डा : प्रेक्षक ने निर्वाचन कार्यालय, ईवीएम, वीवीपैट, प्रशिक्षण स्थल तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा,

गोण्डा लोकभा सीट के सामान्य प्रेक्षक राजेन्द्र विजय राव निम्बालकर ने शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय, कार्मिक प्रशिक्षण स्थल सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज टामसन, एलबीएस कालेज तथा मतगणना स्थल नवीन गल्ला मण्डी का निरीक्षण किया। निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर उन्होने ईवीएम के रैण्डमाइजेशन, कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपैट तथा ईवीएम की बैटरी आदि की जानकारी ली।

इसके बाद उन्होने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम को वीवीपैट से कनेक्ट कराकर प्रतिनिधियों के सामने ही स्वयं वोटिंग कर वीवीपैट की जांच की और ईवीएम की वारीकियों के बारे में प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/सीडीओ आशीष कुमार से विस्तार से पूछा। प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण आशीष कुमार ने बताया कि जिले की सातों विधानसभाओं में कुल 2882 मतदान मतदेय स्थ्लों के सापेक्ष 3371 ईवीएम व 3627 वीवीपैट मशीनों की जांच कराकर नई बैट्रियों के साथ लैस कर दिया गया है।

उन्होने कहा कि जरूरत से 25 प्रतिशत अधिक वीवीपैट मशीनें व 17 प्रतिशत अतिरिक्त ईवीएम को रिवर्व में रखा गया है ताकि कहीं भी दिक्कत या खराबी आने पर तत्काल रिप्लेस किया जा सके। निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद प्रेक्षक ने टामसन व एलबीएस पहुंचकर वहां द्वितीय चरण में होने वाले प्रशिक्षण की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद प्रेक्षक सीधे ईवीएम स्ट्रान्ग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण करने बहराइच रोड नवीन गल्ला मण्डी स्थल पहुंच गए।

वहां पर उन्होने ईवीएम व वीवीपैट के रखने हेतु किए गए प्रबन्धों तथा मतगणना की तैयारियों व पूरे प्लान के नक्शे को समझा व जिला निर्वाचन अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण आशीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, निर्वाचन कार्यालय प्रभारी ज्ञानचन्द्र गुप्त, एसके सहाय, ईवीण्म प्रभारी/एक्सईएन जल निगम मुकीम अहमद, भाजपा प्रतिनिधि केके श्रीवास्तव, सीपीआई से दीनानाथ त्रिपाठी, सपा से राजेश दीक्षित तथा कांग्रेस व सीपीएम पार्टी के प्रतिनिधि एवं अन्य मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा-20 अप्रैल 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...