Monday, April 1, 2019

गोण्डा : परसपुर में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता व स्कूल चलो अभियान की निकली रैली// राजन कुशवाहा,

गोण्डा : परसपुर में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता व स्कूल चलो अभियान की निकली रैली// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर कस्बे में मतदाता जागरूकता एवं स्कूल चलो अभियान को लेकर कस्बे के विभिन्न मार्गों पर बच्चों ने रैली निकाली। और आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान तथा 2019 सत्रारंभ में बच्चों के प्रवेश नामांकन की अपील किया। हाथों में मतदाता जागरूकता अभियान व स्कूल चलो अभियान स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बच्चों ने गगनभेदी नारे लगाए। सबसे पहले मतदान करो, फिर आकर जलपान करो। हम सब भारत माता के फूल। मम्मी पापा भेजो स्कूल। अनपढ़ रहना है अभिशाप। हम न रहेंगे अँगूठा छाप। मतदान करने जाना है। लोकतंत्र मजबूत बनाना है के गगनभेदी नारे लगाए।

परसपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर सोमवार की सुबह प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। परसपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता एवं प्रवेश नामांकन को लेकर बच्चों की रैली निकाली गई। जिसे खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक समेत आधा दर्जन विद्यालयों के बच्चे शामिल रहे। यह रैली परसपुर नगर पंचायत के करनैलगंज नवाबगंज मुख्य मार्गो से होकर चौराहा, डाकघर मार्ग, भौरीगंज मार्ग से होकर जूनियर स्कूल में समापन हुआ। इस अवसर पर तिलकराम वर्मा, श्याम सुंदर पाण्डेय, इंद्रा वर्मा, साधन मिश्रा, राकेश कुशवाहा, अरुण विश्वकर्मा, सत्येंद्र सिंह, अमित सिंह आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...