Thursday, April 11, 2019

गोण्डा : परसपुर कस्बे में लगे विद्युत पोल के जर्जर तार उगल रहे आग के गोले// राजन कुशवाहा,

गोण्डा : परसपुर कस्बे में लगे विद्युत पोल के जर्जर तार उगल रहे आग के गोले// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर नगर पंचायत क्षेत्र के मेन रोड पर विजली के जर्जर तार से की जा रही विद्युत आपूर्ति खम्भे पर आए दिन आग की लपट निकलती रहती है।जिससे स्थानीय लोगों में जर्जर तारों के जरिये हो रही विद्युत आपूर्ति के चलते विद्युत हादसे की आशंका बनी रहती है। इन जर्जर तारों में आग के गोले उगलना, शार्ट सर्किट होना आमबात बन गयी है। यह हाल है परसपुर नगर पंचायत के बालपुर मार्ग स्टेट बैंक के पास का। यहाँ सड़क पार करके दोनों पटरियों पर विद्युत खम्भे लगे हैं। जिसका तार जर्जर व काफी ढीला होने से आग की चिंगारी निकलने लगती है। विभागीय कर्मी इन विद्युत तारों को दुरुस्त कर देते हैं।

आये दिन इन विद्युत तारों में चिंगारी निकलना, आग के गोले उगलना आम बात बन गयी है। जिससे भविष्य में कभी भी हादसे की आशंका प्रबल होती है। वहीं इसके सम्बन्धित अधिकारी ऐसे जर्जर तारों के जरिये विद्युत सप्लाई मामले से मुंह मोड़े हुए हैं।परसपुर बालपुर मार्ग पर स्टेट बैंक के समीप विद्युत लाइन के शार्ट सर्किट होने की वजह से लोगों में किसी अनहोनी का भय सता रहा है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...