Sunday, April 14, 2019

गोण्डा : पहले मतदान, फिर जलपान का दिलाया संकल्प, ■ जिले के उत्कर्ष फाउंडेशन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा : पहले मतदान, फिर जलपान का दिलाया संकल्प,

■ जिले के उत्कर्ष फाउंडेशन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। उत्कर्ष फाउण्डेशन ने रविवार को रुपईडीह विकास खंड अंतर्गत वीरपुर झिलहिया, कहला, भगवानदीन पुरवा, दुधरवा, अचल नगर, पृथ्वीनाथ, चौहट्टा समेत दर्जनों गांवों का भ्रमण कर लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। संरक्षक डॉ0 ओपी मिश्र ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी के लिए आप सब लोग शत प्रतिशत मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। कहा की देश में स्थायी और मजबूत सरकार के लिए शत प्रतिशत मतदान नितांत आवश्यक है।

संस्था के सचिव डॉ रामानन्द तिवारी ने अपने संबोधन में लोगों से कहा की सबसे पहले बूथ पर जाकर शत प्रतिशत मतदान करे फिर कोई काम करे। इन्होंने लोगों को पहले मतदान, फिर जलपान का संकल्प भी दिलाया।

संस्था के मेहनवन अभियान प्रभारी डॉ0 दिनेश तिवारी ने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए लोगों को अधिक से अधिक मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। शत प्रतिशत मतदान से ही मजबूत और टिकाऊ सरकार बन सकती है।

पदुमनाथ शुक्ल, रविन्द्र कश्यप, बलराम यादव, दिलीप तिवारी, सुरेश मिश्र, कैलाश मिश्र, अध्यक्ष सुरेश तिवारी, राकेश चतुर्वेदी आदि समेत काफी लोग जागरूकता अभियान में शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...